New Born Baby Wishes In Hindi: घर में किलकारियां गूंजी.. नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स, देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी
How To Congratulate New Parents For A New Born Baby (बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश): घर पर बच्चे के जन्म से रौनक आ जाती है। एक नन्हा मेहमान अपने साथ पूरे परिवार की खुशियां लेकर आता है। इस खुशी के मौके पर और न्यू बेबी के वेलकम सेलिब्रेशनन पर चार चांद लगाने के लिए आप उनके पेरेंट्स को खूबसूरत लाइन्स भेज सकते हैं।
How To Congratulate New Parents In Hindi
How To Congratulate On A New Born Baby (बच्चे के जन्म पर बधाईक संदेश): बधाई हो घर में नन्हा मेहमान आया है.. ये लाइन सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। दिल में खुशियों की आंधी सी उठ जाती है। नन्हे महमान का आना यकीनन बहुत बड़ा और खुशी का दिन होता है। इसे हर कोई अपने अंदाज में मनाता है। बच्चा अपने साथ नई उम्मीद और खुशियों की बरसात जो लेकर आता है। अगर आपके भी घर-रिश्तेदार में कहीं नन्हें मेहमान का स्वागत होना है तो ऐसे में आप बच्चे के पेरेंट्स को शुभकामना देकर इस खुशी में शामिल हो सकते हैं। यहां हम बच्चा आने की खुशी में बधाई संदेश, हिंदी शायरी लेकर आए हैं।
How To Congratulate New Parents For A New Born Baby (बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश)-
- प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे की बधाई!
- सुबह की लाली है, घर में आपकी बिटिया के जन्म की खुशहाली है,
बधाई हो इस शुभ दिन की आपको, जो आपके घर नन्ही परी आई है।
- अब घर में किलकारियां गूंजेंगी,
दुख का न कोई अब डेरा होगा,
खूब देख ली दुख की रातें,
अब इस नन्हे मेहमान के आने से सवेरा होगा।
- घर में समृद्धि लेकर आई है,
मां लक्ष्मी बेटी बनकर घर आई है।
- घर में छोटा सा नन्हा मेहमान आया है,
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है।
- नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
नवजात शिशु की ढेर सारी बधाई!
- गहरा हो जाता है पति-पत्नी का रिश्ता तब,
नन्हा फरिश्ता इस धरती पर आता है जब।
बच्चे की बधाई!
- घर परिवार में छोटा सा मेहमान आया है,
गरिमा को बढ़ाने के लिए परिवार की शान आया है।
- नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,
दुनिया को भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।
नवजात शिशु के लिए ढेरों शुभकामनाएं
- सबकी गोद में खेलने आया है एक नन्हा मेहमान,
अपने ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान।
- हंसेगा और खिलखिलाएगा,
अपने साथ आपको नचाएगा,
ये छोटा सा मेहमान आपको,
मम्मी पापा कहकर बुलाएगा।
- आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है।
- खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ,
नन्हे को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ।
- बच्चे को देख चेहरे पर आती है खुशियों की लहर,
सब चाहते हैं आपके बच्चे को निहारना हर पहर।
- स्पर्श ही मां का पहला ज्ञान,
न वेद. न कोई कुरान,
शीतल है, निश्छल है,
कोरे कागज सा उसका मन है।
- बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Birthday Wishes For Sister In Law: सिस्टर इन लॉ का हो बर्थडे वो भेजें उन्हें ये खास संदेश, शायरी और मैसेज, दिल से कहें हैप्पी बर्थडे ननद जी
Guru Gobind Singh Quotes in Hindi: सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं.., गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पढ़ें उनके 21 अनमोल विचार
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: राज करेगा खालसा, बाकी रहे न कोए.., गुरु गोविंद सिंह जयंती पर भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Guru Gobind Singh Jayanti 2025 Punjabi Wishes: गुरु गोबिन्द सिंह जयंती कल, इस प्रकाश पर्व पर पंजाबी में अपनों को दें लख लख बधाई
Makar Sankranti 2025 Matar pulao Recipe: मकर संक्रांति पर मेहमानों के लिए बनाएं टेस्टी मटर पुलाव, जानें कुकर में बनाने की आसान रेसिपी वो भी हिंदी में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited