New Born Baby Wishes In Hindi: घर में किलकारियां गूंजी.. नए मेहमान के आने पर लगाएं ऐसा स्टेट्स, देखें बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश और शायरी

How To Congratulate New Parents For A New Born Baby (बच्चे के जन्म पर बधाई संदेश): घर पर बच्चे के जन्म से रौनक आ जाती है। एक नन्हा मेहमान अपने साथ पूरे परिवार की खुशियां लेकर आता है। इस खुशी के मौके पर और न्यू बेबी के वेलकम सेलिब्रेशनन पर चार चांद लगाने के लिए आप उनके पेरेंट्स को खूबसूरत लाइन्स भेज सकते हैं।

How To Congratulate New Parents In Hindi

How To Congratulate On A New Born Baby (बच्चे के जन्म पर बधाईक संदेश): बधाई हो घर में नन्हा मेहमान आया है.. ये लाइन सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। दिल में खुशियों की आंधी सी उठ जाती है। नन्हे महमान का आना यकीनन बहुत बड़ा और खुशी का दिन होता है। इसे हर कोई अपने अंदाज में मनाता है। बच्चा अपने साथ नई उम्मीद और खुशियों की बरसात जो लेकर आता है। अगर आपके भी घर-रिश्तेदार में कहीं नन्हें मेहमान का स्वागत होना है तो ऐसे में आप बच्चे के पेरेंट्स को शुभकामना देकर इस खुशी में शामिल हो सकते हैं। यहां हम बच्चा आने की खुशी में बधाई संदेश, हिंदी शायरी लेकर आए हैं।

How To Congratulate New Parents For A New Born Baby (बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश)-

- प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,

बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,

End Of Feed