होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Manali family tour package: 20 हजार रुपए से कम में भी फैमिली के साथ घूमें मनाली, जानिए ये शानदार टूर पैकेज

Delhi to Manali Tour Package: सर्दियों की छुट्टियो में आप यदि शिमला और मनाली घूमना चाहते हैं तो कई बेहतरीन पैकेज के जरिए सस्ते दामों में टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। यहां पर जानिए कुछ ऐसे ही सस्ते टूर पैकेज के बारे में, जिसमें आप कम कीमत में इन जगहों पर घूम सकते हैं।

ManaliManaliManali

Manali

मुख्य बातें
  • सर्दियों में घूम सकते हैं शिमला और मनाली।
  • टूर पैकेज के जरिए घूमे अपने परिवार के साथ।
  • नई दिल्ली से मनाली की दूरी लगभग 650 किमी है।

Delhi to Manali family tour Package: उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीत लहर चल रही है। मैदानी इलाकों ने जहां कोहरे तो पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली में पर्यटक बड़ी तादाद में बर्फ का लुत्फ उठाने आ रहे हैं। यदि आप अपनी फैमिली के साथ इस सर्दियों के मौसम में नई दिल्ली से मनाली घूमना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन पैकेज के जरिए सस्ते दामों में आप टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

नई दिल्ली से मनाली की दूरी लगभग 650 किमी है। आप सड़क मार्ग से यदि जाना चाहते हैं तो औसत समय 12 घंटे से 30 मिनट से 14 घंटे 45 मिनट के बीच है। मेक माई ट्रिप की वेबसाइट के मुताबिक जिब्बी कसोल और मनाली में फैमिली पैकेज की शुरुआत 16,678 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसमें दो रातें मनाली, एक रात कसोल और दो रात जिब्बी में बिता सकते हैं। छह रात सात दिनों के लिए मनाली टूर पैकेज 19,789 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसमें दो रात शिमला, तीन रात मनाली और एक रात जिब्बी में बिता सकते हैं।

10 रात और 11 दिन का टूर पैकेज

End Of Feed