Year Ender 2024: दीपिका से अनुष्का तक.. इस साल मम्मी बनीं ये हसीनाएं, कोख में बच्चा लेकर पहनें ऐसे अफलातून कपड़े, फोटोशूट के आगे सब फेल

Maternity Style Of New Moms Of Bollywood: साल 2024 में कई बॉलीवुड हसीनाएं मां बनी हैं। अब एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी तो मशहूर हैं। ऐसे में वो प्रेग्नेंसी के दौरान मैटरनिटी लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने और कुछ नया ट्राई करने से कैसे पीछे हट सकती थीं। आइये इस साल मां बनीं एक्ट्रेसेस के मैटरनिटी लुक्स और स्टाइलिंग टिप्स पर एक नजर डालते हैं।

maternity style of new moms of bollywood in 2024

maternity style of new moms of bollywood in 2024

Maternity Style Of New Moms Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब अपनी फिल्मों से ज्यादा फैशन के लिए मशहूर हो रही हैं। डिनर पार्टी हो या अवॉर्ड शोज, हसीनाओं का फैशन गेम हमेशा स्ट्रॉन्ग ही रहता है। अब इस साल दीपिका, यामी समेत कई सारी एक्ट्रेसेस मां बनी हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी के फेज में भी उन्होंने फैशन का साथ नहीं छोड़ा। हसीनाओं का मैटरनिटी लुक और फोटोशूट कई-कई महीनों तक चर्चा में रहा। वहीं, कुछ के तो लुक्स होने वाली मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन भी बन गया है। आइये इस साल की हसीन मम्मीयों के मैटरनिटी लुक्स को देखते हैं और सीखते हैं कि प्रेग्नेंसी में भी कैसे स्टाइलिश दिखा जा सकता है।

1. दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में काम को लेकर भी काफी एक्टिव रहीं। एक तरफ एक्ट्रेस जहां अपनी फिल्म कल्कि को प्रमोट कर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें अंबानी की शादी में भी शामिल होना पड़ा। इस दौरान दीपिका ने कई तरह के कपड़े पहने। कभी वो वेस्टर्न में नजर आईं तो कभी साड़ी में। एक्ट्रेस का हर मैटरनिटी लुक कमाल रहा। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

2. ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा भी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में अपनी फिल्म हिरामंडी को प्रमोट कर रही थीं। इस प्रमोशन के दौरान वो हमेशा इंडियन ड्रेस में ही नजर आईं। ऋचा का मैटरनिटी आउटफिट काफी क्लासी और कुल है। एक्ट्रेस ने कभी कफ्तान ड्रेस पहनी तो कभी अनारकली सूट। एक बार तो वो खूबसूरत सिल्क साड़ी में भी नजर आईं। वहीं अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए उन्होंने एक साड़ी को काफी खूबसूरती से लपेटा हुआ है। ऋचा का प्रेग्नेंसी फोटोशूट सबसे अलग रहा।

3. यामी गौतम

यामी गौतम भी इस साल एक बेटे की मां बनी हैं। प्रग्नेंसी के समय एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्च करने से ज्यादा कोशिश बेबी बंप को छिपाने के लिए की है। यामी कभी फ्लोरल ड्रेस के साथ ब्लेजर पेयर करती दिखीं तो कभी ढीले सूट में होने वाली मॉम का क्यूट मैटरनिटी लुक नजर आया।

4. अलाना पांडे

अलाना पांडे, अनन्या पांडे की बहन हैं और उनके प्रेग्नेंसी लुक्स और फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे। अलाना ने कभी इंडियन आउटफिट तो नहीं कैरी किया, लेकिन वेस्टर्न लुक्स में खूब कहर ढाया। अलाना पांडे का ब्रालेट टॉप और नेट स्कर्ट वाला मैटरनिटी ड्रेस न्यू मॉम्स को फोटोशूट के लिए खूब पसंद आया।

5. राधिका आप्टे

राधिका आप्टे अपनी शादी के 12 साल बाद मां बनीं। प्रेग्नेंसी के दौरान वो ज्यादा तो बाहर घूमती नजर नहीं आईं, लेकिन एक इवेंट में जब आईं तो ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में मैटरनिटी लुक का क्या गजब का इंस्पिरेशन दिया।

6. सोनाली सहगल

सोनाली सहगल ने अपनी प्रेग्नेंसी में वेस्टर्न और इंडियन हर तरह के आउटफिट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया। एक्ट्रेस जहां ट्यूब स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेसेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ लाल रंग के स्लीवलेस सूट में भी उन्होंने प्रेग्नेंसी लुक की अलग झलक दिखाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited