Year Ender 2024: दीपिका से अनुष्का तक.. इस साल मम्मी बनीं ये हसीनाएं, कोख में बच्चा लेकर पहनें ऐसे अफलातून कपड़े, फोटोशूट के आगे सब फेल

Maternity Style Of New Moms Of Bollywood: साल 2024 में कई बॉलीवुड हसीनाएं मां बनी हैं। अब एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैशन सेंस के लिए भी तो मशहूर हैं। ऐसे में वो प्रेग्नेंसी के दौरान मैटरनिटी लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने और कुछ नया ट्राई करने से कैसे पीछे हट सकती थीं। आइये इस साल मां बनीं एक्ट्रेसेस के मैटरनिटी लुक्स और स्टाइलिंग टिप्स पर एक नजर डालते हैं।

maternity style of new moms of bollywood in 2024

Maternity Style Of New Moms Of Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अब अपनी फिल्मों से ज्यादा फैशन के लिए मशहूर हो रही हैं। डिनर पार्टी हो या अवॉर्ड शोज, हसीनाओं का फैशन गेम हमेशा स्ट्रॉन्ग ही रहता है। अब इस साल दीपिका, यामी समेत कई सारी एक्ट्रेसेस मां बनी हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी के फेज में भी उन्होंने फैशन का साथ नहीं छोड़ा। हसीनाओं का मैटरनिटी लुक और फोटोशूट कई-कई महीनों तक चर्चा में रहा। वहीं, कुछ के तो लुक्स होने वाली मॉम्स के लिए इंस्पिरेशन भी बन गया है। आइये इस साल की हसीन मम्मीयों के मैटरनिटी लुक्स को देखते हैं और सीखते हैं कि प्रेग्नेंसी में भी कैसे स्टाइलिश दिखा जा सकता है।

1. दीपिका पादुकोण

deepika padukone maternity style

दीपिका पादुकोण अपनी प्रेग्नेंसी में काम को लेकर भी काफी एक्टिव रहीं। एक तरफ एक्ट्रेस जहां अपनी फिल्म कल्कि को प्रमोट कर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें अंबानी की शादी में भी शामिल होना पड़ा। इस दौरान दीपिका ने कई तरह के कपड़े पहने। कभी वो वेस्टर्न में नजर आईं तो कभी साड़ी में। एक्ट्रेस का हर मैटरनिटी लुक कमाल रहा। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

2. ऋचा चड्ढा

richa chadha maternity fashion

ऋचा चड्ढा भी अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में अपनी फिल्म हिरामंडी को प्रमोट कर रही थीं। इस प्रमोशन के दौरान वो हमेशा इंडियन ड्रेस में ही नजर आईं। ऋचा का मैटरनिटी आउटफिट काफी क्लासी और कुल है। एक्ट्रेस ने कभी कफ्तान ड्रेस पहनी तो कभी अनारकली सूट। एक बार तो वो खूबसूरत सिल्क साड़ी में भी नजर आईं। वहीं अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट के लिए उन्होंने एक साड़ी को काफी खूबसूरती से लपेटा हुआ है। ऋचा का प्रेग्नेंसी फोटोशूट सबसे अलग रहा।

End Of Feed