New year party decoration ideas: घर पर कर रहे हैं न्यू ईयर पार्टी तो इन यूनिक तरीकों से सजाएं आशियाना
New year party decoration ideas: अगर आप अपने घर पर ही न्यू ईयर के लिए पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप कुछ नए तरीकों को आजमाकर पार्टी को नया लुक दे सकते हैं। कुछ DIY को भी ट्राई करके आप अपने आशियाने को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। इनके लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
नए साल 2023 पार्टी के लिेए घर को दें नया लुक
- नए साल की सजावट के लिए करें कुछ हटके प्लानिंग
- घर को डेकोरेट करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं
- आप कुछ कलरपेपर और फूल-पत्तियों की मदद से भी घर को सजा सकते हैं
New year party
ओपन-टेरेस डेकोरेशन -
न्यू ईयर का वेलकम करने के लिए हम अलग अलग तरीके से अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को खुश करने और उनके साथ जश्न मनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि इस बार नये साल का स्वागत करने के लिए आप 31 दिसंबर की शाम को फेरी लाइट्स और कुशन की मदद से अपने टेरिस (छत) को सपनों वाला मिनी बार सेटअप तैयार सकते हैं, जो आपके अपनों को स्पेशल और अदभुत फील करवाएगा।
हैप्पी न्यू ईयर बैनर-
मार्केट में आपको कई आकर्षक लुक वाले बैनर मिल जाएंगे। वहीं आप कलरपेपर की मदद से अलग-अलग तरह से पैटर्न बनाकर कटिंग कर सकते हैं और फिर इनपर ग्लीटर लगाकर थोड़ी देर के लिए सूखने दें। अब मोटे से धागे में इन लेटर्स को जोड़ें। जिस हॉल में पार्टी का प्लान कर रहे हैं। उसमें हैप्पी न्यू ईयर टैग लगाएं।
गोल्ड फॉइल गुब्बारों से करें सजावट-
गुब्बारों से घर को सजाने में सबसे कम समय लगता है और यह सबसे आसान तरीका भी है। आजकल गोल्ड फॉइल गुब्बारे काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें पार्टी के हिसाब से चुनें। वहीं आप लैटेस्ट कलर वाले गुब्बारों का भी चुनाव कर सकते हैं, जिसमें आजकल ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड, ग्रे कलर के गुब्बारों का चलन काफी तेज है। कुछ गुब्बारों में हिलियम भरे और वहीं कुछ गुब्बारों में नार्मल हवा भर कर इन्हें फ्लोर पर डालकर छोड़ दें और हिलियम वाले गुब्बारों को कलर कॉन्बिनेशन के हिसाब से ऊपर की ओर छोड़े।
ऑयल डिफ्यूज़र का उपयोग करें-
हम पार्टी की सजावट तो कर लेते हैं, लेकिन कई बार इसमें अलग-अलग स्मेल आने की वजह से अजीब सी फीलिंग आती है, आप वातावरण को सुगंधित कर सकते हैं, जिसमें डिफ्यूजर ऑयल का इस्तेमाल करना बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। वहीं आप एलइडी डिफ्यूज़र को भी पार्टी के लिए खरीद सकते हैं। यह किसी भी त्यौहार में काम आएंगे।
ट्रेडिशनल लुक के लिए-
फूलों और पत्तियों से भी आप घर को बढ़िया लुक दे सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग फूलों और पत्तियों को साफ करके रख लें। सजावट के लिए सबसे ज्यादा आमऔर अशोक के पत्तों, गेंदे के फूल और गुलाब के फूल का इस्तेमाल किया जाता है। इनको आपस में जोड़कर तोरण भी तैयार कर सकते हैं, जो एक ट्रेडिशनल लुक देने का काम करता है।
कागज से तैयार करें डेकोरेटिव आइटम्स-
पेपर इको फ्रेंडली होता है, जिसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। तो आप इस बात को ध्यान में रखते हुए इनकी मदद से कई तरह के डिजाइन वाले डेकोरेटिंग आइटम्स तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए कुछ रंगीन पेपर और कार्डबोर्ड की आवश्यकता होगी।
अगर आप नये साल पर मेहमानों को रात के खाने पर इनवाइट कर रहे हैं तो इसके लिए खाने पीने का अच्छी व्यवस्था रखें और साथ ही साथ डाइनिंग टेबल को कुछ अलग तरीके से सजाने की कोशिश करें। जैसे, मैटेलिक कटलरी सेट और स्टेटमेंट रनर क्लॉथ को एक अलग लुक देने के लिए लिए प्रयोग में ला सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited