How to Reply On New Year 2025: हैप्पी न्यू ईयर का क्या रिप्लाई दें, यहां देखें न्यू ईयर का जवाब, अपनों को भेजें ये मैसेज, कोट्स

How to reply on New Year 2025 (हैप्पी न्यू ईयर 2025 रिप्लाई): नए साल के आगमन के साथ ही सोशल मीडिया और फोन कॉल पर बधाईयों की भरमार लग चुकी है। लेकिन इसका क्या रिप्लाई दें, ये समझ नहीं आता। अगर आप भी इस उलझन में हैं तो यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर का जवाब, हैप्पी न्यू ईयर का जवाब क्या होता है और हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई कैसे दें। नोट करें थैंक्यू रिप्लाई फॉर न्यू ईयर विशेज और Same To You Wishes for New Year कैसे कहें।

How to reply on New Year 2025 in Hindi

How to reply on New Year 2025(न्यू ईयर का रिप्लाई क्या दें): साल 2025 की शुरुआत होने के साथ ही लोग अपनों को बधाईयां भेज रहे हैं। रिश्तेदार, दोस्त-यार, भाई-बहन समेत तमाम लोग सोशल मीडिया और फोन कर बधाईयां दे रहे हैं। जिसका हमें रिप्लाई भी देना होता है। ज्यादातर लोग रिप्लाई में Same To You बोलते हैं। लेकिन कई बार हमारी समझ में यह नहीं आता कि न्यू ईयर का थैक्यू रिप्लाई क्या दें। अगर आप भी इस तरह के कंफ्यूजन में हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है हम यहां बताने जा रहे हैं कि Happy New Year का क्या जवाब दिया जाए। यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई कैसे दें, हैप्पी न्यू ईयर का जवाब क्या होता है और हैप्पी न्यू ईयर के जवाब में क्‍या लिखें। साथ ही नोट करें Same To You Wishes for New Year कैसे कहें।

How to reply on New Year 2025 in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर का जवाब)

1. साल नया है, पर बातें वही पुरानी,

End Of Feed