How to Reply On New Year 2025: हैप्पी न्यू ईयर का क्या रिप्लाई दें, यहां देखें न्यू ईयर का जवाब, अपनों को भेजें ये मैसेज, कोट्स
How to reply on New Year 2025 (हैप्पी न्यू ईयर 2025 रिप्लाई): नए साल के आगमन के साथ ही सोशल मीडिया और फोन कॉल पर बधाईयों की भरमार लग चुकी है। लेकिन इसका क्या रिप्लाई दें, ये समझ नहीं आता। अगर आप भी इस उलझन में हैं तो यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर का जवाब, हैप्पी न्यू ईयर का जवाब क्या होता है और हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई कैसे दें। नोट करें थैंक्यू रिप्लाई फॉर न्यू ईयर विशेज और Same To You Wishes for New Year कैसे कहें।
How to reply on New Year 2025 in Hindi
How to reply on New Year 2025(न्यू ईयर का रिप्लाई क्या दें): साल 2025 की शुरुआत होने के साथ ही लोग अपनों को बधाईयां भेज रहे हैं। रिश्तेदार, दोस्त-यार, भाई-बहन समेत तमाम लोग सोशल मीडिया और फोन कर बधाईयां दे रहे हैं। जिसका हमें रिप्लाई भी देना होता है। ज्यादातर लोग रिप्लाई में Same To You बोलते हैं। लेकिन कई बार हमारी समझ में यह नहीं आता कि न्यू ईयर का थैक्यू रिप्लाई क्या दें। अगर आप भी इस तरह के कंफ्यूजन में हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है हम यहां बताने जा रहे हैं कि Happy New Year का क्या जवाब दिया जाए। यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई कैसे दें, हैप्पी न्यू ईयर का जवाब क्या होता है और हैप्पी न्यू ईयर के जवाब में क्या लिखें। साथ ही नोट करें Same To You Wishes for New Year कैसे कहें।
How to reply on New Year 2025 in Hindi (हैप्पी न्यू ईयर का जवाब)
1. साल नया है, पर बातें वही पुरानी,
यादें वही जो दिल को लुभानी।
खुशियां बढ़ें और गम घटे,
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी।
Best New Year Reply
2. सजे यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल,
हर ख्वाब हो पूरा, हर मंज़िल हो हासिल।
दिल से दुआ है हमारी,
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी।
नया साल मुबारक।
3. हर बार जब नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं कि आपको सारी खुशियां मिल जाएं।
आपके जीवन का हर सपना पूरा हो,
और हर दिन आपका खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं।
4. बीते साल को अलविदा कर लो,
नए सपनों को अब सजा लो।
हैप्पी न्यू ईयर की गूंज है हर ओर,
दिल से तुम्हें ये संदेशा भेज लो।
आपको और आपके परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!
NewYear wishes reply
5. सूरज की तरह चमके जीवन तुम्हारा,
चांद की तरह झिलमिलाए हर सपना प्यारा।
नया साल लाए बहारें अनोखी,
खुश रहो तुम, बस यही है सहारा।
6. पुराना साल अलविदा कह रहा,
नया साल दस्तक दे रहा।
चलो मिलकर करें स्वागत इसका,
खुशियों से भर दें हर पल इसका।
नववर्ष मंगलमय हो।
7. दुआ करते हैं इस नए साल में,
आपकी हर मुराद पूरी हो।
खुशियों से भरा हो जीवन आपका,
और हर पल नई कहानी हो।
नया साल मुबारक।
best new year 2025 wishes reply
8. फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी।
आओ मिलकर जश्न मनाएं,
नए साल की खुशियां साथ में लाएं।
हैप्पी न्यू ईयर
9. नए साल की दस्तक है, खुशियां लिए,
हर दिल की तमन्ना पूरी हो जिए।
बीत जाए हर दर्द का अंधेरा,
नया सवेरा लाए सपनों का बसेरा।
How to reply on New Year 2025
10. नया साल है, नए सपने लाया है,
आपके जीवन में नई खुशियां छाया है।
साल 2025 आपकी हर मुराद पूरी करे,
और आपकी हर मंजिल को आसान करे।
हैप्पी न्यू ईयर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited