Happy New Year 2025 Wishes Quotes in Hindi: आई विश यू वैरी हैप्पी न्यू ईयर, नए साल के पहले दिन यहां से भेजें Best Wishes और कोट्स, यार-दोस्त और परिवार को न्यू ईयर 2025 विश करने में आएगा मजा
Happy New Year 2025 Wishes Quotes, New Year shorts Quotes Images, Photos, Messgaes Whatsapp status Download in Hindi: हैप्पी न्यू ईयर दोस्त। अब साल बदल चुका है। साल 2025 नई उम्मीद, नई खुशी, नई उमंग और जिंदगी की एक एक नई शुरुआत अपने साथ लेकर आया है। नए साल के आने की खुशी में न सिर्फ पटाखे फूट रहे हैं बल्कि लोग एक दूसरे को जमकर बधाईयां भी दे रहे हैं। अगर आप भी किसी अपने को नए साल की शुभकामना देना चाहते हैं तो हम आपके लिए खास न्यू ईयर 2025 स्पेशल कोट्स लेकर आए हैं। ये बधाई के शॉर्ट कोट्स, मैसेज और फोटोज हिंदी में हैं, जो आपके परिजनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं।
Happy New Year 2025 Wishes Images in Hindi: New Year Quotes, Status, Pics | Happy New Year Rangoli Design LIVE: Check Simple, Easy Photos Check Here
1. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
Happy New Year 2025
2. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि,
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश हिंदी में: Happy New Year 2025 Messages, Short Hindi Wishes Images To Download For Free
3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी न्यू ईयर 2025 LIVE: न्यू ईयर कोट्स, ग्रीटिंग कार्ड, इमेज,फोटो, स्टेट्स और मैसेज यहां से डाउनलोड कर अपने मित्रो को शेयर करें।
4. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं।
Happy New Year 2025
Happy New Year 2025 Wishes Quotes in Hindi LIVE: Save and Share Online
5. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम,
नए साल की बधाई आपको।
Happy New Year 2025
Happy New Year 2025 Wishes Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025
लक्ष्मी जी का हाथ होसरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो
और लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाशही प्रकाश हो
नए साल की अनंत शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 Wishes Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
देखो नूतन वर्ष हैं आया,धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत,
।।नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 Wishes Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की शुभकामनाएं 2025 in hindi
चलिए नए साल का स्वागत करते हैं बाहें फैलाकर, मन में सुविचार और दिल में प्यार भरकर, आपको हमारी तरफ से नए साल की ढेर साली शुभकामनाएंHappy New Year 2025 Wishes Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेज
बड़े सपने देखे, कड़ी मेहनत करें और 2025 को अपनी असाधारण उपलब्धियों का वर्ष बनाएं!Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 इमेज
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नया साल मुबारक दोस्त 2025
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की बधाई 2025
नए साल के पहले दिन की आपको,बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर फॉर यू।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर फ्रेंड
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना।2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया,
2025 में भी अपना साथ बनाए रखना।
Happy New Year 2025!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE:
चांद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो,सितारे मुबारक और हमारी तरफ से आपको हो।
यह नया साल मुबारक।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: न्यू ईयर विशेष फोटो
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: न्यू ईयर की शुभकामनाएं!
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनानासबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर विशेज 2025
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन,और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट,
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025
हमेशा मेहरबान रहे…नया साल आया बनकर उजाला,खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं इमेज
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नया साल मुबारक हो 2025
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक हो!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
साल नया है, पर बातें वही पुरानी,यादें वही जो दिल को लुभानी,
खुशियां बढ़ें और गम घटे,
नया साल लाए सबकी जिंदगी में रवानी!
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: आई विश यू वैरी हैप्पी न्यू ईयर 2025
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर शुभकामना मैसेज
आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हों इस साल,मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस स्टेटस कविता
नए साल की शुभकामनाएं!खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को,
कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को,
नए साल की शुभकामनाएं!
जाँते के गीतों को बैलों की चाल को,
करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को,
नए साल की शुभकामनाएँ!
इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को,
चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को,
नए साल की शुभकामनाएँ!
वीराने जंगल को तारों को रात को,
ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को,
नए साल की शुभकामनाएँ!
इस चलती आँधी में हर बिखरे बाल को,
सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को,
नए साल की शुभकामनाएँ!
कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को,
हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को,
नए साल की शुभकामनाएँ!
उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे,
उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे,
नए साल की शुभकामनाएँ!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर कोट्स और शायरी
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने सबसे पहले ये पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस फॉर वाइफ
रात का चांद सलाम करे आपको,परियों की आवाज अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा ,
नव वर्ष के हर पल में खुश रखे आपको ।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,सितारों सा झिलमिलाए आपका आंगन,
इन्ही दुआओ के साथ,
आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 मैसेज इन हिंदी for friends
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर,मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे,
क्योंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें खुशी दे जाती है।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस इन हिंदी इमेजिस
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नया साल 2025 मुबारक
चांद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो,सितारे मुबारक और हमारी तरफ से आपको हो।
यह नया साल मुबारक।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस इन हिंदी शायरी इन हिंदी
दिन को रात से पहले चांद को सितारों,से पहले दिल को धड़कन से पहले और,
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस इन हिंदी
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन,और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट,
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नए साल की मुबारकबाद 2025
सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं 2025
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 फनी मैसेज for friend
हम आपके दिल में रहते हैं,इसलिए आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले,
पूरे परिवार को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकमनाएं देते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर हिंदी 2025 love photo
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: न्यू ईयर 2025 विशेष स्टेटस हिंदी
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो..!!
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2025 love
साल 2025 में आपके घर हो खुशियों का धमाल,दौलत की ना हो कमी और आप हो जाये मालामाल,
मुबारक हो आपको नया साल।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 कोट्स
दोस्त को दोस्ती से पहले,प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर विशेष 2025 शायरी
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर 2025 फोटो
Happy New Year 2025 Ka Reply In Hindi Live: हैप्पी न्यू ईयर 2025 का जवाब
सजे यह साल आपके जीवन का सबसे हसीन पल,हर ख्वाब हो पूरा, हर मंज़िल हो हासिल।
दिल से दुआ है हमारी,
नया साल हो आपको सबसे प्यारा साथी।
नया साल मुबारक।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 friends
नया है साल, नया है यह सवेरा,सूर्य की इस नई किरण से दूर हो निराशा का अंधेरा,
हैप्पी न्यू ईयर 2025!!
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2025 love
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
Happy New Year 2025 Wishes, Quotes Images in Hindi LIVE: नया साल मुबारक हो
हर साल आता है, हर साल जाता है,इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
नया साल मुबारक हो
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited