Happy New Year Images 2025: इन फोटोज के साथ अपनों को कहें Happy New Year, यहां है बेस्ट New Year 2025 GIF, Greeting Cards
Happy New Year 2025 Wallpaper, GIF, Greeting, New Year 2025 HD Images in Hindi: अगर आप न्यू ईयर के लिए लेटेस्ट HD Images, Wallpaper ढूंढ रहे हैं तो यहां से इमेज डाउनलोड कर शेयर कर सकते हैं। देखें न्यू ईयर बेस्ट विशेज, ग्रीटिंग कार्ड।
Happy New Year 2025 Wallpaper
Happy New Year 2025 Wallpaper, GIF, Greeting, New Year 2025 HD Images in Hindi: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। लोगों के बीच नए साल का जश्न देखने को मिल रहा है। नए साल का जश्न लोग सिर्फ दोस्तों के साथ ही नहीं बल्कि परिवार वालों के साथ भी धूमधाम से मना रहे हैं। साल के पहले दिन हर कोई ढूंढ-ढूंढकर अपनों को बधाई संदेश भेजता है। अगर आप भी अपनों के लिए बधाई संदेश, वॉलपेपर, ग्रीटिंग ढूंढ रहे हैं तो यहां से अपनों को शेयर करें न्यू ईयर Wallpaper, GIF, Greeting, New Year HD Images।
Also Read : Happy New Year Wishes For Love
Also Read: Happy New Year Motivational Wishes
Happy New Year 2025 Wallpaper, GIF, Greeting, New Year 2025 HD Images in Hindi
1. नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
2. आपकी आंखों में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
3. सितारों की चादर में सपने सजे,
हर दिन हमारे प्यार के गुल खिले।
नववर्ष का हर क्षण तुम्हारे साथ बीते,
जिंदगी का हर पल खूबसूरत रंग से सजे।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!
4. स्वर्णिम बने भविष्य आपका
जीवन हो सुगम-सफल
एक नया संकल्प लेकर आप
नव वर्ष को बनाए उज्जवल ।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
5. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
6. अब मनाओ खुशियां और बांटो भी
जो ये नया साल आया है।
सही राह दिखाना उन भटके दोस्तों को
जिनकी आंखों में अब भी अंधकार छाया है।
7. तारों की छांव, चांदनी का साया,
नववर्ष में बस तुम्हें अपना पाया।
तुम हो मेरे ख्वाब, तुम हो सवेरा,
तुम संग ही कटे, हर दिन मेरा।
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!
8. नव वर्ष की पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश,हर दिन आए आपके,
जीवन में लेके खुशियां विशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
9. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नववर्ष की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
सर्दियों में भूलकर भी रात को सोने से पहले ना करें ये गलतियां, नहीं तो स्किन की लग जाएगी वाट
Makar Sankranti 2025 Til Ke Laddu Recipe: तिल गुड घ्या.. मकर संक्रांति के लिए झटपट तैयार करें तिल के लड्डू, देखें सिंपल तिल के लड्डू की रेसिपी, कैसे बनाएं
सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी, घर पर ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
Sorry Shayari, Quotes for Love: जिससे हो बेइंतहां प्यार, उससे कैसी तकरार..प्रेमिका को इस खास अंदाज में कहें सॉरी, झट से दूर होगी नाराजगी सारी
Wedding Anniversary wishes For Bhaiya Bhabhi: भईया-भाभी की शादी की सालगिरह को बनाएं खास, इन संदेशों से दें शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited