New Year Party 2023 : न्यू ईयर पार्टी में मेहमानों को करना है खुश, सर्व करें ये स्वादिष्ट मॉकटेल
New year party 2023 : न्यू ईयर पार्टी में अगर आप कुछ अलग और हटके ड्रिंक्स तैयार करना चाहते हैं तो अपने मेहमानों को मॉकटेल सर्व करें। मॉकटेल काफी स्वादिष्ट होता है। साथ ही सेहत के लिहाज से भी इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। आइए जानते हैं न्यू ईयर पार्टी के लिए मॉकटेल ड्रिंक्स बनाने की विधि क्या है?

न्यू ईयर पार्टी पर बनाएं ये खास मॉकटेल
- पार्टी में मेहमानों को सर्व करें रोज फिज
- रोज़मेरी ब्लूबेरी स्मैश से बढ़ाएं न्यू ईयर पार्टी का मजा
- लेमनग्रास जैस्मीन आइस्ड टी पार्टी की बढ़ाए शान
New year party 2023 : कोई भी पार्टी में ड्रिंक्स के बिना अधूरी रहती है। वहीं, जब बात न्यू ईयर पार्टी की हो, तो इसमें ड्रिंक्स न हो तो बेकार ही है। लेकिन अगर आप एल्कोहल का सेवन नहीं करते हैं, तो परेशान न हों। पार्टी में चार-चांद लगाने के लिए सिर्फ एल्कोहल ड्रिंक्स ही नहीं, बल्कि मॉकटेल ड्रिंक्स भी काफी होता है। मॉकटेल ड्रिंक्स आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव भी नहीं डालता है। साथ ही इससे आपको पार्टी का भरपूर मजा भी मिलता है। आज हम आपको इस लेख में पार्टी के लिए शानदार मॉकटेल ड्रिंक्स बनाने का तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं इस न्यू ईयर पार्टी के लिए मॉकटेल ड्रिंक बनाने की विधि?
लैवेंडर लेमोनेड - Lavender Lemonade
आवश्यक सामग्री
6 कप पानी
आधा कप शहद
5 बड़े चम्मच सूखे लैवेंडर
1 कप ताजा नींबू का रस
विधि
लैवेंडर लेमोनेड तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़ा सा बर्तन लें। इस गैस पर चढ़ाकर इसमें पानी और शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद लैवेंडर को मोर्टार और मूसल में अच्छी तरह से क्रश कर लें। इसके बाद इसे पानी के मिश्रण में डालें। इसके बाद मिश्रण को गैस से उतार लें। अब इसे ढककर करीब 2 घंटे के लिए ठंडा होने दें। इसके बाद इसे एक गिलास में निकालकर नींबू का रस और बर्फ के टुकड़े डालकर मेहमानों को सर्व करें।
रोज फिज - Rose Fizz
आवश्यक सामग्री
1 अंडे का सफेद हिस्सा
1 छोटी चम्मच पिसी हुई चीनी
आधा चम्मच फ्रेश नींबू का रस
नींबू का पानी
Happy New Year 2023: नए साल पर अपने फेवरेट टीचर को भेजें यह संदेश, इससे पहले नहीं होगा पढ़ा
विधि
सबसे पहले एक ड्राई शेकर लें। इसमें नींबू का पानी को छोड़कर सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से शेक करें। इसेक बाद जब इसमें झाग बन जाए, तो बर्फ डालकर इसे मिक्स करें। अब इसे एक गिलास में डालकर कुछ बर्फ के टुकड़े और नींबू का पानी डालकर मेहमानों को सर्व करें।
रोज़मेरी ब्लूबेरी स्मैश - Rosemary Blueberry Smash
आवश्यक सामग्री
7-8 ब्लूबेरी
1 रोजमेरी का स्टिक
1 चम्मच शहद सिरप
1 चम्मच ताजा नींबू का रस
4 चम्मच स्पार्कलिंग मिनरल वाटर
बर्फ के कुछ टुकड़े
विधि
एक कॉकटेल शेकर लें। इसमें ब्लूबेरी, रोजमेरी की पत्तियां और शहद का सिरप डालकर इसे अच्छी तरह से शेक करें। इसके बाद इसमें नींबू का रस डालें। अब इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर करीब 10 सेकंड के लिए मिक्स करें। अब एक गिलास में इसे छान लें। इसके ऊपर स्पार्कलिंग मिनरल वॉटर डालकर मेहमानों को सर्व करें।
लेमनग्रास जैस्मीन आइस्ड टी - Lemongrass Jasmine Iced Tea
आवश्यक सामग्री
4 से 5 कटे हुए लेमन ग्रास
आधा चम्मच लिक्विड सिंपल सिरप
आधा चम्मच नींबू का रस
4 टीस्पून जैस्मीन टी
2 चम्मच लीची जूस
विधि
इस मॉकटेल को तैयार करने के लिए सभी चीजों को एक बड़े से बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे गिलास में डालकर कुछ बर्फ के टुकड़े डालें। अब इसे लेमनग्रास से गार्निश करके अपने मेहमानों को सर्व करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

सनबर्न और टैनिंग में क्या होता है अंतर? यहां जान लें दोनों के बीच का फर्क

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर

Morning Skincare Routine: सुबह बिस्तर छोड़ते ही करें ये 5 काम, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा

How To Make Vitamin C Toner: कचरा समझकर न फेंके संतरा का छिलका, ऐसे घर पर विटामिन सी टोनर बनाकर कर सकते हैं इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited