New Year Party 2023 : नॉन-एल्कोहलिक लोगों के लिए पार्टी के मैन्यू में शामिल करें मॉकटेल, जानें आसान सी रेपिसी

New Year Party 2023 : न्यू ईयर पार्टी की शाम में अपने मैन्यू में मॉकटेल जरूर शामिल करें। मॉकटेल उन लोगों के लिए खास होता है, जो एल्कोहल का सेवन नहीं करते हैं। ऐसे में आपको बाहर मार्केट से मॉकटेल ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है बल्कि घर पर आसान तरीकों से आप पार्टी में मॉकटेल तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं मॉकटेल की रेसिपी-

new year party 2023

घर पर मॉकटेल बनाने की विधि

मुख्य बातें
  • वर्जिन वॉटरमेलन मागरिटा पार्टी में जमाएगा रंग
  • न्यू ईयर पार्टी के मैन्यू में शामिल करें वैंटैग प्वॉइंट मॉकटेल
  • लायर्स डबलिन डबल आयरिश कॉफी का स्वाद है जबरदस्त

New Year Party 2023 : नए साल का जश्न हो और इसमें स्वादिष्ट मॉकटेल न हो, तो पार्टी अधूरी से लगती है। खासतौर पर नॉन-एल्कोहलिक लोगों के लिए पार्टी में मॉकटेल शामिल करना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने घर में पार्टी की तैयार कर रहे हैं तो कुछ खास मॉकटेल को जरूर शामिल करें। इन मॉकटेल से आपके पार्टी की शाम में रंग जमेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे खास मॉकटेल की रेसिपी बताएंगे, जिससे पार्टी में आने वाले हर एक मेहमान की जुबां पर आपके मॉकटेल का स्वाद रहेगा। आइए जानते हैं स्वादिष्ट मॉकटेल की रेसिपी-

वैंटैग प्वॉइंट - Vantage Point

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच 'न्यू लंदन लाइट'
  • 2 चम्मद कॉफी
  • आधा चम्मच एगेव सिरप
  • संतरे का छिलका सजाने के लिए

विधि

सभी सामग्री को एक बोस्टन शेकर में डालें। इसके साथ ही इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डालें। इसके बाद करीब 15 सेकंड के लिए इस शेक करें। अब एक गिलास लें, इसमें थोड़ा सा आइस क्यूब डालें। इसके ऊपर मिश्रण को छानकर डाल दें। अब इसे संतरे के छिलके से गार्निश करें।

वर्जिन वॉटरमेलन मागरिटा - Virgin Watermelon Margarita

आवश्यक सामग्री

  • 1 मध्यम आकार के तरबूज को छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • आधा कप नींबू का रल
  • 4 चम्मच एगेव
  • 5 बड़े चम्मच स्पार्किंग पानी
विधि

एक ब्लेंडर में तरबूज के टुकड़ों को डालकर इसकी प्यूरी बना लें। इसके बाद इस प्यूरी में नींबू का रस और एगेव डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। अब एक गिलास लें। इसमें स्पार्किंग पानी डालें और सभी मिश्रण को इसमें डालकर अपने मेहमानों को सर्व करें।

Happy New Year 2023 Hindi Shayari: स्कूल की वो बातें...शानदार कोट्स और शायरियों को भेज नये साल पर दोस्तों संग पुरानी यादों को करें ताजा

बेरी बर्लेस्क - Berry Burlesque

आवश्यक सामग्री

आधा चम्मच नींबू का रस

आधा चम्मच शहद सिरप

1 चम्मच ब्लैक करंट प्यूरी

4-6 पुदीने की पत्तियां

क्यू जिंजर बीयर

विधि

एक शेकर में कुछ बर्फ के टुकड़े और जिंजर बियर को छोड़कर सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इसे एक गिलास में इसे छान लें। अब इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े और जिंजर बीयर डालकर मेहमानों को सर्व करें।

लायर्स डबलिन डबल आयरिश कॉफी - Lyre’s Dublin Double Irish Coffee

आवश्यक सामग्री

  • 2.5 चम्मच लायर्स अमेरिकन माल्ट
  • 4 चम्मच हॉट कॉफी
  • एक चौथाई चम्मच प्रीमियम मेपल सिरप
  • 3 चम्मच व्हीप्ड क्रीम
विधि

एक आयरिश कॉफी मग में मेपल सिरप, अमेरिकन माल्ट और हॉट कॉफी डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। जब मेपल सिरप अच्छी तरह से घुल जाए, तो इसमें बची हुई सामग्री डालें और ऊपर से व्हीप्ड क्रीम डालें। इसके बाद इसे संतरे के छिलके से गार्निश करके अपने मेहमानों को सर्व करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited