New Year Poems in Hindi: साथी, नया वर्ष आया है! वर्ष पुराना, ले, अब जाता.., यहां पढ़ें नए साल की 5 मशहूर कविताएं

New Year Poems in Hindi (नव वर्ष की कविताएं): कविताएं समाज को जागरूक करने का काम करती हैं, कविताएं ही सभ्यताओं का गुणगान करती हैं, कविताएं ही मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। नववर्ष पर लिखी कविताओं को पढ़कर आप नए साल पर सकारात्मकता से भर जाएंगे। ऐसे में यहां पढ़े नए साल पर 5 मशहूर कविताएं।

New year Poems

New year Poems in Hindi (नए साल की कविताएं)

Happy New Year Poems in Hindi (नए साल की कविताएं): नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और नए उमंग लेकर आ चुका है। हर कोई नए साल के जश्न में डूबा है। हर किसी ने नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया है और यही कामना कर रहे हैं कि नया साल उनके लिए शानदार बीते। लेकिन नए साल का जश्न तब तक अधूरा सा लगता है जब तक हम सही मायने में ये ना समझ पाएं कि नव वर्ष का मतलब क्या होता है। नए साल को कई कवियों ने अपनी कविताओं के जरिए बयां किया है। इन कविताओं में नए साल की उम्मीदें हैं तो नया उल्लास भी है, जीवन का दर्शन है तो जिंदादिली भी है। प्यार है तो रुसवाई भी है। आइए देखते हैं नए साल पर कुछ मशहूर कवियों की बेमिसाल कविताएं:

Poems on New Year in Hindi

1. साथी, नया वर्ष आया है

साथी, नया वर्ष आया है!

वर्ष पुराना, ले, अब जाता,

कुछ प्रसन्न सा, कुछ पछताता

दे जी भर आशीष, बहुत ही इससे तूने दुख पाया है!

साथी, नया वर्ष आया है!

उठ इसका स्वागत करने को,

स्नेह बाहुओं में भरने को,

नए साल के लिए, देख, यह नई वेदनाएँ लाया है!

साथी, नया वर्ष आया है!

उठ, ओ पीड़ा के मतवाले!

ले ये तीक्ष्ण-तिक्त-कटु प्याले,

ऐसे ही प्यालों का गुण तो तूने जीवन भर गाया है!

साथी, नया वर्ष आया है!

-हरिवंशराय बच्चन

New Year Inspirational Poems in Hindi

2. नए साल की शुभकामनाएं!

खेतों की मेड़ों पर धूल भरे पाँव को

कुहरे में लिपटे उस छोटे से गाँव को

नए साल की शुभकामनाएं!

जाँते के गीतों को बैलों की चाल को

करघे को कोल्हू को मछुओं के जाल को

नए साल की शुभकामनाएँ!

इस पकती रोटी को बच्चों के शोर को

चौंके की गुनगुन को चूल्हे की भोर को

नए साल की शुभकामनाएँ!

वीराने जंगल को तारों को रात को

ठंडी दो बंदूकों में घर की बात को

नए साल की शुभकामनाएँ!

इस चलती आँधी में हर बिखरे बाल को

सिगरेट की लाशों पर फूलों से ख़याल को

नए साल की शुभकामनाएँ!

कोट के गुलाब और जूड़े के फूल को

हर नन्ही याद को हर छोटी भूल को

नए साल की शुभकामनाएँ!

उनको जिनने चुन-चुनकर ग्रीटिंग कार्ड लिखे

उनको जो अपने गमले में चुपचाप दिखे

नए साल की शुभकामनाएँ!

-सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

Short New Year Poems in Hindi

3. नवल हर्षमय नवल वर्ष यह

नवल हर्षमय नवल वर्ष यह,

कल की चिन्ता भूलो क्षण भर;

लाला के रँग की हाला भर

प्याला मदिर धरो अधरों पर!

फेन-वलय मृदु बाँह पुलकमय

स्वप्न पाश सी रहे कंठ में,

निष्ठुर गगन हमें जितने क्षण

प्रेयसि, जीवित धरे दया कर!

-सुमित्रानंदन पंत

Happy new Year Poems in Hindi

4.फलां-फलां इलाके में पड़ा है अकाल

फलां-फलां इलाके में पड़ा है अकाल

खुसुर-पुसुर करते हैं, ख़ुश हैं बनिया-बकाल

छ्लकती ही रहेगी हमदर्दी साँझ-सकाल

अनाज रहेगा खत्तियों में बन्द!

हड्डियों के ढेर पर है सफ़ेद ऊन की शाल

अब के भी बैलों की ही गलेगी दाल!

पाटिल-रेड्डी-घोष बजाएँगे गाल

थामेंगे डालरी कमंद!

बत्तख हों, बगले हों, मेंढक हों, मराल

पूछिए चलकर वोटरों से मिजाज का हाल

मिला टिकट ? आपको मुबारक हो नया साल

अब तो बाँटिए मित्रों में कलाकंद !

-नागार्जुन

Happy new Year Poetry in Hindi | नए साल की कविताएं

5. नए वर्ष की शुभ कामनाएं

(वृद्धों को)

रह स्वस्थ आप सौ शरदों को जीते जाएँ,

आशीष और उत्साह आपसे हम पाएँ।

(प्रौढ़ों को)

यह निर्मल जल की, कमल, किरन की रुत है।

जो भोग सके, इसमें आनन्द बहुत है।

(युवकों को)

यह शीत, प्रीति का वक्त, मुबारक तुमको,

हो गर्म नसों में रक्त मुबारक तुमको।

(नवयुवकों को)

तुमने जीवन के जो सुख स्वप्न बनाए,

इस वरद शरद में वे सब सच हो जाएँ।

(बालकों को)

यह स्वस्थ शरद ऋतु है, आनंद मनाओ।

है उम्र तुम्हारी, खेलो, कूदो, खाओ।

-हरिवंशराय बच्चन

बता दें कि कविताएं ही समाज को जागरूक करती हैं, कविताएं ही सभ्यताओं का गुणगान करती हैं, कविताएं ही मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। नववर्ष पर लिखी कविताओं को पढ़कर आप सकारात्मकता के साथ नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited