New Year Poems in Hindi: साथी, नया वर्ष आया है! वर्ष पुराना, ले, अब जाता.., यहां पढ़ें नए साल की 5 मशहूर कविताएं

New Year Poems in Hindi (नव वर्ष की कविताएं): कविताएं समाज को जागरूक करने का काम करती हैं, कविताएं ही सभ्यताओं का गुणगान करती हैं, कविताएं ही मानव को समाज की कुरीतियों और अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाती हैं। नववर्ष पर लिखी कविताओं को पढ़कर आप नए साल पर सकारात्मकता से भर जाएंगे। ऐसे में यहां पढ़े नए साल पर 5 मशहूर कविताएं।

New year Poems in Hindi (नए साल की कविताएं)

Happy New Year Poems in Hindi (नए साल की कविताएं): नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और नए उमंग लेकर आ चुका है। हर कोई नए साल के जश्न में डूबा है। हर किसी ने नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया है और यही कामना कर रहे हैं कि नया साल उनके लिए शानदार बीते। लेकिन नए साल का जश्न तब तक अधूरा सा लगता है जब तक हम सही मायने में ये ना समझ पाएं कि नव वर्ष का मतलब क्या होता है। नए साल को कई कवियों ने अपनी कविताओं के जरिए बयां किया है। इन कविताओं में नए साल की उम्मीदें हैं तो नया उल्लास भी है, जीवन का दर्शन है तो जिंदादिली भी है। प्यार है तो रुसवाई भी है। आइए देखते हैं नए साल पर कुछ मशहूर कवियों की बेमिसाल कविताएं:

Poems on New Year in Hindi

1. साथी, नया वर्ष आया है

साथी, नया वर्ष आया है!

वर्ष पुराना, ले, अब जाता,

कुछ प्रसन्न सा, कुछ पछताता

दे जी भर आशीष, बहुत ही इससे तूने दुख पाया है!

साथी, नया वर्ष आया है!

उठ इसका स्वागत करने को,

स्नेह बाहुओं में भरने को,

नए साल के लिए, देख, यह नई वेदनाएँ लाया है!

End Of Feed