New Year Rangoli Designs 2024: न्यू ईयर 2024 के जश्न में भरें संस्कारों के रंग, देखें ये खूबसूरत रंगोली डिजाइंस फोटो और कलर आइडिया

New Year Rangoli Designs 2024 (नए साल के रंगोली डिजाइन): नए साल की नई शुरुआत करने के लिए घर आंगन को बेहतरीन अंदाज में सजाना तो बनता ही है। अगर आप भी साल 2024 को खुले दिल से स्वागत करना चाहते हैं, तो घर साफ कर आंगन में प्यारी सी रंगोली बनाना बेस्ट हो सकता है। देखें नए साल के लिए नई और बहुत ही प्यारे लुक वाली रंगोली के डिजाइन्स।

New year rangoli, rangoli designs for new year 2024, rangoli ke design

New year rangoli designs 2024 rangoli designs simple images latest with dots colours 2024 download naye saal ki rangoli

New Year Rangoli Designs 2024 (नए साल के रंगोली डिजाइन): साल 2024 (Happy New Year 2024) अपनी शानदार शुरुआत लेकर बस आने ही वाला है, नए साल में बेशक ही आपके और आपके परिवार की जिंदगीयां भी नई खुशियों से भर जाएंगी। ऐसे में अगर आप भी इस आने वाले साल का बेहतरीन अंदाज में स्वागत सत्कार करना चाहते हैं, तो घर आंगन को बेहतरीन रूप से सजाना एकदम ही बेस्ट हो सकता है। ऐसे में न्यू ईयर डेकोरेशन के लिए देखें रंगोली (Rangoli) के लेटेस्ट और सिंपल ईजी डिजाइन्स, नए साल की ये रंगोली डिजाइन्स बिगिनर्स के लिए भी बेहतरीन हैं, जिन्हें आप शान से घर में तो आंगन या मंदिर के द्वार पर बनाकर हैप्पी न्यू ईयर की खुशियों में चार चांद लगा सकते हैं।

Happy New Year Wishes in hindi LIVE

Happy New Year 2024 Rangoli designs simple easy

नए साल की नई शुरुआत के लिए रंगोली के ये नए और बहुत ही प्यारे डिजाइन्स आपके लिए एकदम ही बेस्ट हैं। देखें और न्यू ईयर पर जरूर ट्राई करें ये लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स -

हैप्पी न्यू ईयर पर प्यारी सी रंगोली बनानी है, तो चटक रंगों वाली ये कमल के फूल की रंगोली एकदम बढ़िया है। आप भी ऐसे हैप्पी न्यू ईयर 2024 लिख कर अपनी रंगोली को खास टच दे सकते हैं।

सिंपल और बहुत ही ज्यादा प्यारी रंगोली का डिजाइन तलाश रहे हैं, तो ये वाली पिंक और ग्रीन येलो रंग वाली छोटी सी रंगोली बनाना बेहतरीन रहेगा। बिगिनर्स के लिए तो ये वाली रंगोली बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकती है, जिसे आप घर के गेट पर बनाएंगे तो खूब जचेगा।

दीप वाली ये पान के पत्ते के डिजाइन वाली रंगोली भी कुछ कम नहीं है। आप अपने पसंदीदा रंगों को इस्तेमाल कर ऐसी ही रंगोली बना सकते हैं। और पान के पत्ते के बीच में अपना कोई कस्टमाइज्ड नोट भी लिख सकते हैं।

तोरण के स्टाइल वाली रंगोली भी बहुत ही अच्छा लुक देती है, आप घर के द्वार पर ऐसी हैप्पी न्यू ईयर की तोरण पैटर्न की फूल और पत्तियों वाली रंगोली बनाकर आंगन की शान में चार चांद लगा सकते हैं।

मोर वाली ये नए साल की रंगोली भी काफी अच्छी लग रही है। आप इसको दीप के साथ साथ असली फूलों से भी सजा सकते हैं, बेशक ही काफी सुंदर लुक आएगा।

ट्रेडिशनल लुक वाली ये हैप्पी न्यू ईयर रंगोली भी कमाल है, आप मोर पंख, कलश, फूल, कमल के साथ अपने साल 2024 का भव्य स्वागत कर सकते हैं। बेशक ही आपको इन रंगोली के डिजाइन्स में से अपनी पसंद की डिजाइन चुन नए साल की नई सुबह में जरूर ही बनाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited