New year Vacation Ideas: बजट में करनी है न्यू ईयर वेकेशन एंजॉय, इन जगहों पर अभी से करा लें होटल बुक
New year Vacation Ideas: कुछ ही दिनों में नए साल के स्वागत की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। अगर इस साल आप नए साल का वेलकम खास तरीके से करना चाहते हैं तो इन जगहों पर अभी से होटल बुक करा सकते हैं। इससे आपको अच्छी डील मिल सकती है।
New year Vacation Ideas: ये साल कब और कैसे इतनी जल्दी निकल गया, इस सवाल का जवाब तो शायद ही किसी के पास है। लेकिन इस साल को कैसे बहुत खूबसूरत और सुकून भरे अंदाज में खत्म किया जाए जो आपकी जेब पर भी भारी न पड़े, तो इस सवाल का जवाब हम आपको जरूर दे सकते हैं। और ऐसा करने के लिए आपको बस अपना ट्रेवल मोड ऑन और टेंशन मोड ऑफ करना होगा।
घूमने का मन तो बना लिया, लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है ट्रिप की प्लानिंग और बुकिंग करना। न्यू ईयर के दौरान ट्रैवल का पीक समय होने के कारण, आसानी से बुकिंग हो जाना बहुत ही मुश्किल है। इसलिए बेहतर ये होगा कि आप पहले से ही हर चीज की बुकिंग करलें। ताकि आप तनाव मुक्त होकर अपनी वेकेशन एंजॉय कर पाएं। ये कुछ ऐसी बजट फ्रेंडली जगहें हैं, जहां आप प्री बुकिंग करके मना सकते हैं शानदार न्यू ईयर।
New year Vacation Ideas in India
जैसलमेर
बीच रेगिस्तान में, खुले आसमान के नीचे, संस्कृति और प्रकृति की गोद में नए साल का आगाज करना कितना कमाल होगा। इसी तरह का शानदार अनुभव आपको राजस्थान के जैसलमेर में मिल सकता है। अगर आप प्रति व्यक्ति एक दिन में 3 हजार रुपये के आसपास का खर्चा कर सकते हैं। तो जैसलमेर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आप यहां पार्टी करने के साथ साथ, कैम्पिंग कर सकते हैं, रेगिस्तान में रात गुजार सकते हैं और भी बहुत सी चीजें कर सकते हैं।
कुर्ग
Coorg View
अगर आपको अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक ऑफबीट बजट फ्रेंडली जगह चाहिए, तो कर्नाटक का कुर्ग जाना काफी रोमांचक हो सकता है। साथ ही अगर आप ट्रेकिंग, वाइल्डलाइफ, हरियाली, शांति, पहाड़ और प्रकृति से मोहब्बत करते हैं, तब तो ये आपके लिए जन्नत समान हो सकता है। आस पास घूमने फिरने के साथ ही यहां पर कई सारे न्यू ईयर संबंधित इवेंट्स भी होंगे, जिनका आप आनंद अवश्य उठा सकते हैं।
गोकर्ण
बीच पर पार्टी करना पसंद है? लेकिन गोवा नहीं जाना तो गोकर्ण आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही ये आपके बजट में भी फिट होगा, जहां आप खुब एन्जॉय कर सकते हैं। गोकर्ण में बहुत से कैफे और बीच हैं जहां पार्टी कर सकते हैं। तीन दिन की ट्रिप के लिए आप यहां मात्र 3 से 5 हजार में बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं।
जयपुर
Hawa Mahal - Jaipur
राजस्थान के जयपुर को देश के सबसे अच्छे न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। राजसी ठाट बाट के साथ अगर आप अपने नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं, तो जयपुर बेस्ट रहेगा। यहां आप एम्बर पैलेस, सिटी पैलेस, हवा महल देखने के साथ साथ आप न्यू ईयर पर शहर की नाइट लाइफ का भी लुत्फ उठा सकते हैं और कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी प्लान कर सकते हैं। 6 से 8 हजार के बजट में आपके लिए ये एक अच्छा ट्रिप हो सकता है।
मनाली
Kullu Valley Near Manali
बर्फ से ढके पहाड़ और प्रकृति का सबसे अनुठा रूप देखने की इच्छा रखते हैं। तो मनाली आपके ट्रिप को और शानदार बना देगी। आप अपनी न्यू ईयर्स ईव पहाड़ों के बीच, ठंडी हवाओं का आनंद लेते हुए। पार्टी करते हुए, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग या कैम्पिंग करते हुए बिता सकते हैं।
पुडुचेरी
Pondicherry harbour
समुद्र के किनारे, किसी रूफटॉप कैफे में अच्छा समय बिताने का मन है? बाइक पर यहां वहां तफरी करने में आनंद मिलता है तो पुडुचेरी की गलियां आपके लिए बेस्ट हो सकती है। कमाल के आर्किटेक्चर और खाने के इस बेहतरीन कॉम्बिनेशन वाले शहर में आपका क्रिसमस और न्यू ईयर शानदार कता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited