New Year's Eve Last Day of 2024 Wishes Quotes, Images: साल का आखिरी दिन आज.. 2024 को ऐसे कहें बाय-बाय, देखें मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज
New Year's Eve 2024, Last day of 2024 Quotes, Wishes, Status Images, Pics, Photos and Messages in Hindi: साल 2024 के आखिरी दिन पर इस शानदार ईयर को प्यारा अल्विदा कहना तो बनता है। ऐसे में आप भी अपनों के साथ विशेज कोट्स, शायरी, फोटोज, स्टेट्स के जरिए 31 दिसंबर की शुभकामनाएं भेज सकते है। यहां देखें नूतन वर्ष पर खूबसूरत कोट्स शायरी मैसेजेस और वॉलपेपर्स।
साल 2024 के अंतिम दिवस की दें बधाई
New Year's Eve 2024, Last day of 2024 Quotes, Wishes, Shayari in Hindi: आज साल 2024 का आखिरी दिन बेशक ही हर किसी के लिए खास है, ये साल आपके लिए भी नई उम्मंग, शुरुआत तो अनुभव लेकर आया होगा। और अब इस प्यारे से साल को अल्विदा कहने तो नए साल 2025 का बाहें फैलाकर स्वागत करने का वक्त आ गया है। जरूर ही आप तो आपके आस पास का हर शख्स आने वाले साल की नई सुबह और नई शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहा होगा। हालांकि नए साल का वेलकम करने के साथ साथ आज साल के इस आखिरी दिन को शुक्रिया और सही ढंग से बाय कहना भी जरूरी है। ऐसे में यहां देखें साल 2024 की विदाई के लिए शानदार कोट्स, मेसेज और शायरियां जिन्हें आप 31 दिसंबर को अपने अपनों को भेज सकते हैं।
Last day of the year Quotes, प्यार भरे कोट्स से साल 2024 की दें विदाई
1. यह साल , बहुत ख़ास रहा,
जिंदगी की कड़वी यादों में ..
मीठी बातों का भी स्वाद रहा,
Good Bye 2024
2. लिपट लिपट कर कह रही है,
दिसंबर की ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो।
शुक्रिया 2024 नये साल की शुभकामनाएं
3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
Goodbye 2024
4. गिले-शिकवे भूला दो ए यार,
नए साल में मिलकर बनाएं नई यादें, रिश्ते में हमारे हो ढेर सारा प्यार..
सब कुछ तुम्हारे कदमों मे हो, ऊपर वाले से यही मांगू मैं बार बार
Happy New Year 2025
Happy New Year Eve Wishes in Hindi
5. 31st December लाया है,
खुशियों के तोहफे।
कोई हार गया, कोई जीत गया ये साल भी आखिर बीत गया। Happy New Year 2025
Happy New Year 2025
6. साल के इस आखिरी दिन पर,
मैं आपके जीवन के उन पन्नों के लिए आभारी हूं,
जिन्हें आपने अविस्मरणीय कहानियों से भरा है।
शुक्रिया 2024
7. जैसे ही घड़ी आधी रात को बजाती है,
मैं उस वर्ष को धन्यवाद देना चाहता हूं
जो मुझे 365 दिनों के अवसरों और विकास का उपहार देने के लिए समाप्त हो रहा है।
New Year Shayari Hindi me
8. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
9. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
वेलकम 2025 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year 2025 Wishes
10. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से सामना,
न हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
Naye Saal ki Shubkamnaye Badhai
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited