Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios ने जीता मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब
Miss Universe 2023: भारत की मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा और मिस यूनिवर्स पाकिस्तान एरिका रॉबिन मिस यूनिवर्स 2023 की टॉप 10 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। हालांकि दोनों ने टॉप 20 में आकर अपने देश को गौरवान्वित किया।
Miss Universe 2023: निकारागुआ की Sheynnis Palacios बनीं मिस यूनिवर्स 2023।
Miss Universe 2023: निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2023) का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) अमेरिका की आर'बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया।ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन (Moraya Wilson) दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड (Anntonia Porsild) को फर्स्ट रनर-अप का ताज पहनाया गया। 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का फाइनल आज अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में हुआ।
इससे पहले मिस यूनिवर्स 2023 में थाईलैंड की Anntonia Porsild (Thailand), ऑस्ट्रेलिया की Moraya Wilson (Australia) और निकारागुआ की Sheynnis Palacios (Nicaragua) अंतिम तीन में पहुंची थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2023 का फाइनल भारतीय समय के अनुसार 19 नवंबर यानी आज सुबह 6:30 बजे से शुरू हुआ था।
90 देशों की प्रतियोगी इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। पूर्व मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो और टीवी हस्ती जेनी माई, मारिया मेननोस के साथ सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही हैं, जिससे ये पहली बार हुआ है कि प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाली टीम में विशेष रूप से सभी महिलाएं शामिल थीं।
इससे पहले भारत की मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा और मिस यूनिवर्स पाकिस्तान एरिका रॉबिन मिस यूनिवर्स 2023 की टॉप 10 के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं। हालांकि दोनों ने टॉप 20 में आकर अपने देश को गौरवान्वित किया। इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited