Nida Fazli Shayari: थोड़ी बहुत तो इस जहान में नाराजगी रहे.., सीधे दिल तक उतरेंगे, यहां देखें निदा फाज़ली के 20+ शेर

Nida Fazli Shayari in Hindi: 'इरशाद' में आज हम आपको रूबरू करवा रहे निदा फाज़ली की शायरी से। निदा फाजॉली को पता था कि शायर को ज़िंदा रहने के लिए लोगों के दिल में घर करना होता है। शायरी के जरिए सीधे-सादे लफ़्ज़ों में अपनी बात कहने की उनकी कला ने लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया।

Nida fazli poetry, Nida fazli shayari

Nida Fazli Poetry in Hindi: निदा फाजली का नाम गिनती हिंदी और उर्दू फनकारी की दुनिया में बड़े अदब से लिया जाता है। निदा ज़मीन और जिंदगी के मुख्तलिफ रंगों के शायर थे। आधुनिक दौर में यदि किसी शायर ने अपनी लेखनी में कबीर के फलसफे को पूरी तरह आत्मसात किया है तो वह है निदा फ़ाज़ली। निदा फाजली ने अपने शब्दों में ना सिर्फ दुनिया के अफसानों को पिरोया बल्कि ज़िंदगी के फलसफों को और लोगों के दर्द को महसूस कर के भी लिखा। निदा फाजली ने दूसरे शायरों की तरह अपनी शायरी के लिए माशूका के हुस्न की टेक नहीं ली बल्कि वो सूफियों से मुतासिर दिखाई दिए। निदा फ़ाज़ली की गजलें आज भी प्रासंगिक बनकर बेबाकी से अपना रुख रखती हैं। निदा फाजली ने अपनी सादगी और कमाल की लिखाई के कारण लोगों के दिलों में कयामत तक ज़िंदा रहने का हक़ पा लिया है। यहां देखें निदा फाज़ली के चुनिंदा शेर:

Nida fazli shayari in hindi | Nida fazli shayari on life in hindi | Nida fazli sher

1. कहीं कहीं से हर चेहरा अब तुम जैसा ही लगता है

तुमको भूल न पाएंगे अब हम ऐसा लगता है

End Of Feed