Night Skincare Routine: गर्मियों में चेहरा दिखेगा एकदम खिला-खिला, नेचुरल ग्लो के लिए देखें शानदार नाइट टाइम रूटीन

Night Skincare Routine: मौसम कोई भी हो सही स्किनकेयर करना बहुत जरूरी होता है, हालांकि गर्मियों में धूप की वजह से त्वचा ज्यादा खराब जरूर हो जाती है। इसलिए नाइट टाइम स्किनकेयर रूटीन बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। यहां देखें रात को सोने से पहले अपनी त्वचा का ख्यान कैसे रखें, ताकि आपका चेहरा गर्मियों में भी एकदम खिला और चमकता रहे।

Night skincare routine, skincare for summer, summer skincare tips for night

Night skincare routine

Night skincare tips for summer: गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा जल जाती है और डल सी दिखने लगती है। न केवल गर्मी से बल्कि ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, दूषित वातावरण में रहने, गलत खाने और जीने के ढंग से भी त्वचा का हाल बेहाल हो जाता है। ऐसे में नियमित रूप से स्किन केयर करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। इस बदलते मौसम में अगर आपकी त्वचा का निखार भी एकदम गायब सा हो गया है, तो रात को सोने से पहले अच्छा स्किनकेयर कर आपके चेहरे का ग्लो नेचुरली वापस आ सकता है। रात में स्किन के सेल्स अपनी मरम्मत का काम करते हैं, इसलिए रात में अगर आप अपनी स्किन पर कोई अच्छे नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके सोते हैं, तो उनका असर सीधा ही आपकी त्वचा पर पड़ता है। देखें गर्मियों में खिले-खिले चेहरे के लिए बढ़िया नाइट स्किनकेयर -

Skincare for Night in Summer, गर्मियों का नाइट स्किनकेयर रूटीन

मेकअप रिमूव करें

गर्मियों में चेहरा चमकाने और हेल्दी स्किन के लिए सबसे पहले किए हुए मेकअप को हटाना आवश्यक है। अगर आप रात को मेकअप नहीं हटाते हैं, तो केमिकल वाले प्रोडक्ट्स आपकी स्किन में ही रह जाते हैं, और आपकी स्किन को खराब, एक्ने वाली और काली कर देते हैं।

क्लींज

सुंदर त्वचा के लिए सबसे पहले स्किन की गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए सोने से पहले किसी माइल्ड फेस वॉश से मुंह जरूर धोएं। डीप क्लींज करने से ही चेहरे के टॉक्सिन्स दूर होते हैं, तभी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है।

सीरम या टोनर लगाएं

फेस वॉश करने से बाद चेहरे को पोषण देना जरूरी है, जिसके लिए अपनी स्किन को सूट करता कोई अच्छा सा सीरम या कोई टोनर लगाएं। इसको लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है और कोलेजन लेवल बढ़ता है। सीरम और टोनर से झुर्रियां, कालापन आदि की दिक्कत भी दूर होती है।

आई क्रीम

रात को आंखों के नीचे नाइट आई क्रीम लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है, खासतौर से अगर आपको आंखो के कालेपन की दिक्कत है तो फिर क्रीम जरूर लगाएं। इससे आंखों के नीचे का हिस्सा मॉइश्चराइज़ होता है और सूजन भी कम होती है।

मॉइश्चराइज़र

स्किन को साफ करने के साथ साथ मॉइश्चराइज़ करना भी बहुत जरूरी है, अपने नाइट स्किनकेयर रूटीन में स्किन मॉइश्चराइज जरूर शामिल करें। इससे स्किन हेल्दी, मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है, चेहरे के साथ साथ अपनी गर्दन वाली जगह को भी जरूर मॉइश्चराइज़ करें।

इन ईज़ी नाइट स्किनकेयर टिप्स और ट्रिक्स को नियमित रूप से फॉलो कर बेशक ही आपकी स्किन एकदम चमक उठेगी। गर्मियों में आपकी स्किन को मौसम की वजह से जो भी नुकसान हुआ है, वो भी ठीक हो जाएगा। इसलिए रोज़ सोने से पहले इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें ताकि स्किन हमेशा खिली-खिली और हेल्दी रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Kumar Vishwas Shayari मुझसे फिर बात कर रही है वो फिर से बातों में आ रहा हूं मैंप्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited