No Tobacco Day Quotes: हीरोगिरी फू-फू करने में नहीं.. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपनों संग ऐसे फैलाएं जागरूकता, देखें स्लोगन, कोट्स इन हिंदी

No Tobacco Day Quotes: गुटका, तंबाकू तो सिगरेट आदि का सेवन के लिए हानिकारक होता है, और इसकी रोकथाम के लिए हर साल तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। आज तंबाकू निषेध दिवस पर पढ़ें नो स्मोकिंग कोट्स, टोबैको डे मैसेज, स्लोगन इन हिंदी।

No tobacco day quotes, no tobacco day 2024, tobacco day wishes

No tobacco day 2024 quotes slogan in Hindi

No Tobacco Day Quotes: हर साल देश और दुनिया में तंबाकू तो सिगरेट का सेवन करने से हज़ारों लोगों की जान जाती है। इस तरह की चीजें शरीर के लिए जानलेवा हो सकती है, ये बात जानते हुए भी गुटका, तंबाकू तो सिगरेट आदि का उपयोग अत्यधिक मात्रा में होता है। और इसी उपयोग को कम करने के उद्देश्य से हर साल वैश्विक स्तर पर वर्ल्ड नो टोबैको डे यानि की विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जाता है, ताकि लोग जागरूक हो सके। ऐसे में अगर आप भी समाज में तंबाकू का सेवन छोड़ने के लिए जागरूकता फैलाना चाहते हैं, तो आपको भी अपने अपनो के साथ नो टोबैको डे की कोट्स, स्लोगन्स शेयर करने ही चाहिए।

World No Tobacco Day Quotes in Hindi

1. तंबाकू आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है,

आपके परिवार को दुखी करता है,

और आपके पैसे बर्बाद करता है।

इसे छोड़कर आप एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।

No Tobacco Day

2. तंबाकू का सेवन आत्महत्या के समान धीमा और निश्चित है..

3. तंबाकू छोड़ना आसान नहीं है,

लेकिन यह असंभव भी नहीं है।

दृढ़ संकल्प और समर्थन से आप इस लड़ाई को जीत सकते हैं।

4. जिन लोगों ने तम्बाकू को गले लगाया,

मौत को उसने पास बुलाया!

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024

5. सिगरेट-तंबाकू छोड़ कर खाओ सेब अनार,

आयु बढ़ाने का सपना कर लेना साकार।

World Tobacco Day 2024

6. जिंदगी को धुएं में न उड़ाएं,

धूम्रपान का नशा छुड़ाएं!

इसी में आपकी भलाई है,

क्योंकि कैंसर बहुत दुखदाई है!

तंबाकू का परित्याग करें, धूम्रपान का सेवन बंद करें!

7. मत लगाइए खुद को आग,

धूम्रपान का करिए त्याग!

धूम्रपान से मुक्ति, बीमारियों से मुक्ति!

आज ही तंबाकू सेवन और धूम्रपान छोड़ें!

8. गुटखा खाकर, पान चबाकर नहीं बढ़ेगा सम्मान!

उल्टा कैंसर हो जाएगा चली जाएगी जान इसलिए आज से अपनी सेहत का दो ध्यान!

धूम्रपान से दूरी रखो, छोड़ो गुटका पान तंबाकू से खतरा है, मोल मत लीजिए

9. सुखी और स्वस्थ्य परिवार के लिए गुटका, तंबाकू तो सिगरेट का सेवन किसी ज़हर से कम नहीं है..

10. अपने ही पैसों से रोज़ ज़हर खा रहे हैं आप.. आज ही तंबाकू छोड़िए और अपने पैसें, परिवार तो जिंदगी बचाइए..

जरुर ही अगर आप भी तंबाकू, सिगरेट छोड़ना चाहते हैं या किसी से छुड़वाना चाहते हैं व समाज में जागरूकता फैलाना चाहते हैं। तो विश्व नो टोबैको डे पर ये कोट्स पढ़ना तो व्हाट्सएप पर शेयर करना बेहतरीन हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited