होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब झटपट तैयार करें पनीर गार्लिक बटर, खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगलियां

पनीर की सब्जी भारत में लगभग हर घर में खाई जाती है। इसका सेवन लोग खूब चटखारे लेकर करते हैं। लेकिन एक ही तरह की पनीर की सब्जी खा खाकर लोग बोर हो जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपको पनीर गार्लिक बटर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई ऊंगलियां चाटकर खाना पसंद करेगा।

Paneer Garlic Butter recipePaneer Garlic Butter recipePaneer Garlic Butter recipe
Paneer Garlic Butter recipe

पनीर की सब्जी भला किसे खाना पसंद नहीं है। लेकिन घर पर एक ही तरह की पनीर की सब्जी खाकर लोग बोर हो जाते हैं, तो लोगों को रेस्ट्रां की सब्जी की याद आती है। ऐसे में सोचिए अगर घर पर ही आपको ढाबा स्टाइल पनीर सब्जी खाने को मिल जातए तो स्वाद दोगुना हो जाएगा। यहां हम आपको पनीर गार्लिक बटर सब्जी बनाने के आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। यहां से नोट कर लें पनीर गार्लिक बटर की रेसिपी।

सामग्री

250 ग्राम पनीर, चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ

4 बड़े चम्मच मक्खन

8-10 लहसुन की कलियाँ, बारीक कटी हुई

End Of Feed