Nowruz 2023 Wishes in Hindi: पारसी नववर्ष की शुरुआत पर दें करीबियों को बधाई, नवरोज पर भेजें प्यार का पैगाम

Nowruz 2023 Wishes in Hindi: पारसी समुदाय (Parsi Community) के लोग हर साल पारसी कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख को पारसी न्यू ईयर सेलिब्रेट (Parsi New Year) करते हैं। पारसी नव वर्ष के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए नवरोज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Nowruz 2023 Wishes in Hindi: पारसी नववर्ष की शुरुआत पर दें करीबियों को बधाई, नवरोज पर भेजें प्यार का पैगाम

Nowruz Mubarak 2023 wishes images quotes : भारत में कई समुदाय के लोग रहते हैं। यही वजह है कि सभी लोग अलग अलग मान्यताओं के हिसाब से नया साल मनाते हैं। पारसी समुदाय (Parsi Community) के लोग हर साल पारसी कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख को पारसी न्यू ईयर सेलिब्रेट (Parsi New Year) करते हैं, जिसे नवरोज (Navroz) और जमशेदी नवरोज (Jamshedi navroz) के नाम से जाना जाता है। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष (Hindu Nav varsh 2023) से एक दिन पहले पारसी न्यू ईयर मनाया गया। पारसी धर्म की स्थापना पैगंबर जरथुस्त्र ने करीब 3, 500 साल पहले की थ। इस बार 21 मार्च 2023 को पारसी समुदाय ने अपना नया साल मनाया।नवरोज पर लोग एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। पारसी नव वर्ष के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए नवरोज की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Nowruz Mubarak 2023 wishes images quotes in Hindi

शाखों पर सजता नए पत्तो का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

चलो साथ मिलकर मनाएं नवरोज का त्योहार.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते,

यह त्योहार प्रकृति में बदलाव से आता है.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

Nowruz 2023 wishes

पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नव वर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो नवरोज की शुरुआत.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

दोस्तों नवरोज आया है,

अपने साथ नया साल लाया है,

इस नए साल में आओ मिल लें गले,

और साथ मनाएं नवरोज दिल से...

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

Nowruz 2023 Images

नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

मायूसी रहे आपसे कोसों दूर

सफलता और खुशियां रहे भरपूर

खुदा करे उदासियां आपको ना मिले

आपके चेहरे पर सजा रहे खुशियों का नूर

आप सभी को नवरोज की ढेरों शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited