Padma Awards 2023: पिता की एक सीख से पाया मुकाम, जानें कौन हैं पद्मश्री पाने वाले अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन

Who is Ahmed Hussain- Mohammed Hussain: 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा...', ये गजल आपने जरूर सुनी होगी और कमाल की बात ये है कि इसे आवाज देने वाले हुसैन बंधुओं यानी अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मोदी सरकार पद्मश्री प्रदान करेगी। 25 जनवरी की शाम पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की गई जिसमें पद्मश्री के लिए गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन का भी नाम है। आइये जानते हैं ये दोनों कौन हैं-

Ahmed Hussain- Mohammed Hussain Biography: 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा...', 'नजर मुझसे मिलती हो- तुम शरमा सी जाती हो'....ये गजलें आपने जरूर सुनी होगी और कमाल की बात ये है कि इन गजलों को अपनी आवाज से सजाने वाले जयपुर के हुसैन बंधुओं यानी अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मोदी सरकार पद्मश्री प्रदान करेगी। यह जोड़ी पिछले 50 सालों से गजल, क्लासिक म्यूजिक और भजन की दुनिया में सक्रिय है। 25 जनवरी की शाम पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की गई जिसमें पद्मश्री के लिए गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन का भी नाम है। आइये जानते हैं ये दोनों कौन हैं-

ऐसे शुरू हुआ गायकी का सफर

अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन भाई हैं। उन्होंने अपनी गायकी का सफर 1958 में शुरू किया। इसके बाद 1959 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आकाशवाणी, जयपुर से सफर शुरू किया। उनकी पहली एलबम थी 'गुलदस्ता' है जोकि 1980 में रिलीज हुई और इसके बाद दोनों ने तकरीबन 50 एलबम तैयार कीं। हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 1978 में आए गाने 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा' से। उन्हें वीरजारा सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी पॉपुलर गजल 'चल मेरे साथी चल', 'नज़र मुझसे' भी काफी चर्चाओं में रहीं।

End Of Feed