Padma Awards 2023: पिता की एक सीख से पाया मुकाम, जानें कौन हैं पद्मश्री पाने वाले अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन
Who is Ahmed Hussain- Mohammed Hussain: 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा...', ये गजल आपने जरूर सुनी होगी और कमाल की बात ये है कि इसे आवाज देने वाले हुसैन बंधुओं यानी अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मोदी सरकार पद्मश्री प्रदान करेगी। 25 जनवरी की शाम पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की गई जिसमें पद्मश्री के लिए गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन का भी नाम है। आइये जानते हैं ये दोनों कौन हैं-
Ahmed Hussain- Mohammed Hussain Biography: 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा...', 'नजर मुझसे मिलती हो- तुम शरमा सी जाती हो'....ये गजलें आपने जरूर सुनी होगी और कमाल की बात ये है कि इन गजलों को अपनी आवाज से सजाने वाले जयपुर के हुसैन बंधुओं यानी अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को मोदी सरकार पद्मश्री प्रदान करेगी। यह जोड़ी पिछले 50 सालों से गजल, क्लासिक म्यूजिक और भजन की दुनिया में सक्रिय है। 25 जनवरी की शाम पद्म पुरस्कारों की सूची जारी की गई जिसमें पद्मश्री के लिए गजल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन का भी नाम है। आइये जानते हैं ये दोनों कौन हैं-
ऐसे शुरू हुआ गायकी का सफर
अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन भाई हैं। उन्होंने अपनी गायकी का सफर 1958 में शुरू किया। इसके बाद 1959 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में आकाशवाणी, जयपुर से सफर शुरू किया। उनकी पहली एलबम थी 'गुलदस्ता' है जोकि 1980 में रिलीज हुई और इसके बाद दोनों ने तकरीबन 50 एलबम तैयार कीं। हालांकि उन्हें पहचान मिली साल 1978 में आए गाने 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा' से। उन्हें वीरजारा सहित कई फिल्मों में काम किया। उनकी पॉपुलर गजल 'चल मेरे साथी चल', 'नज़र मुझसे' भी काफी चर्चाओं में रहीं।
Ahmed and Mohammed Hussain
मुंबई ले गई थीं सितारा देवी (Ahmed Hussain- Mohammed Hussain journey)
दोनों भाई जयपुर में परफॉर्म कर रहे थे और वहां सितारा देवी मौजूद थीं। परफॉर्मेंस के बाद सितारा देवी ने उनसे साथ मुंबई चलने के लिए कह दिया। वहां काम था लेकिन पैसा कम, इसलिए वह जयपुर आकर काम करते थे और फिर कुछ पैसे जोड़कर मुंबई चले जाते थे। जयपुर से मुंबई खूब दौड़ लगी। इसके बाद सितारा देवी ने उन्हें कल्याणजी-आनंदजी से मिलवाया और 1970 में एलबम ‘गुलदस्ता’ रिलीज हुआ। इस एलबम का गाना 'मैं हवा हूं कहां वतन मेरा' (Main Hawa Hoon Kahan Watan Mera) जबरदस्त हिट रहा।
पिता ने दी थी सीख Ahmed Hussain- Mohammed Hussain Gazal
हुसैन बंधुओं को साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया। इनके पिता गजल गायक थे और दोनों ने संगीत की पहली क्लास अपने घर पर पिता से ली। जब इन दोनों ने संगीत सीखने का मन बनाया, तो इनके पिता ने मां से कहा था कि दोनों बच्चों को मेरे पास बेटों के तौर पर नहीं शिष्य के तौर पर ही भेजना। पिता ने ही दोनों से कहा था कि तुम्हारी जोड़ी एक दिन कमाल करेगी। ये साथ तुम दोनों की ताकत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited