Chhath Puja Shayari: कद्दू भात का आ जाए स्वाद, ठेकुए के साथ करें संवाद... छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2 Line
Chhath Puja Kharna geet shayari: दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला छठ का त्योहार इस साल 17 नवंबर से शुरू हो गया है। छठ के मौके पर आप अपने अपनों को भेजें ये शानदार भोजपुरी गीत, शायरियां, मैसेजेस, विशेज, जिन्हें पढ़ त्योहार की खुशियां बेशक ही दुगनी हो जाएगी।
Pahile pahil hum kaini lyrics chhath puja shayari in hindi chhath puja kharna geet 2023 happy chhath kelwa ke paat
Chhath Puja Kharna ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: खासतौर से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ (Chhath Puja) का त्योहार मनाया जाता है। चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार पर भगवान सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया की पूजा होती है। छठ पूजा (Chhath Puja 2023) दिवाली (Diwali) के छह दिन बाद मनाई जाती है और इस छठ (Chhath Puja Date) का त्योहार 17 नवंबर से शुरू हो गया है। छठ के मौके पर आप अपने अपनों को भेजें ये शानदार शायरी (Chhath Puja Shayari), मैसेजेस, विशेज, जिन्हें पढ़ त्योहार की खुशियां दुगनी हो जाएगी।
छठ पूजा शायरी इन हिंदी 2 line, Chhath Puja Shayari in hindi
1. गेहूं के ठेकुआ,
चावल के लड्डू,
खीर, अनानास,
नींबू और कद्दू,
छठी मैया करें तोहार हर मुराद पूरी,
जय हो छठी मैया की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. भारत के संस्कृति के देखल जाव,
इहाँ डूबत सूरज के,
भी पूजा कइल जाला,
छठ पूजा के बहुत-बहुत बधाई।
3. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान, हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से ,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
5. जो हैं जगत के तारणहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
6. पहिले पहिल हम कईनी,
छठी मईया व्रत तोहार।
करिहा क्षमा छठी मईया,
भूल-चूक गलती हमार।
सब के बलकवा के दिहा,
छठी मईया ममता-दुलार ।
पिया के सनईहा बनईहा,
मईया दिहा सुख-सार
7. कद्दू भात का आ जाए स्वाद
ठेकुए के साथ करें संवाद
फल, खीर, नींबू और गन्ना लाएं जीवन का आनंद
छठी मईया रखें आप सभी को प्रसन्न
छठ पूजा 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
8. जल में खड़े होकर दे दो सूर्य को अर्घ्य
व्रत रहकर कर लो छठी मईया को प्रसन्न
खुशियां और सुख आएगा आपके आंगन
छठ के पर्व पर स्वीकार करें मेरा अभिनंदन
9. छठ पूजा आपके जीवन में लाए उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
ऊपर वाले की बरसे अपार कृपा
अगर कोई गलती हो गई हो, तो मांगता हूं क्षमा
छठ का पर्व मनाओ सभी के साथ
हमेशा बना रहे छठी मईया का आशीर्वाद
यूं ही नहीं मिलता हर किसी को छठ मनाने का मौका
इस पर्व पर घर आंगन करो उजाला
कभी ना लगाओ अपने घर पर ताला
स्वागत करो छठी मईया के आशीर्वाद का
ईश्वर करे यह पर्व शुभ हो आपका
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited