Bhindi Recipe: ऐसी गजब स्टाइल से बनती है पाकिस्तानी भिंडी की सब्जी, इंडिया में भी सब हो जाएंगे दीवाने - नोट करें आसान रेसिपी

Pakistan national vegetable bhindi recipe (भिंडी रेसिपी): भारत से लेकर पाकिस्तान की गलियों में भी आवाम खूब चाव से भिंडी की सब्जी खाती है। अगर आपको भी भिंडी मसाला पसंद है, तो पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी को इस रेसिपी से बनाना बेस्ट हो सकता है। यहां देखें भिंडी रेसिपी, भिंडी खाने के फायदे, मसालेदार भिंडी कैसे बनाएं।

Pakistan national vegetable, pakistan bhindi recipe, recipe in hindi okra lady finger

Pakistan national vegetable lady finger bhindi recipe in hindi okra pakistani recipe must try

Bhindi Lady Finger Recipe in Hindi: खानपान के शौकीन हैं और साधारण सी सब्जियों को भी नए नए स्टाइल से बनाना पसंद करते हैं। तो फिर भिंडी को इस खास अंदाज में बनाकर आप भी स्वाद के चटकारे लगा सकते हैं। बेशक ही भिंडी के शौकीन आपके घर में भी होंगे ही, ऐसे में एक मसाला भिंडी की ये रेसिपी तो ट्राई करना बनता ही है। जिसको फॉलों कर आप मात्र 30 मिनट के अंदर लजीज सब्जी बना लेंगे। हिंदी में देखें भिंडी रेसिपी, भिंडी की सब्जी खाने के फायदे और नुकसान क्या होते हैं और पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी भिंडी कैसे बनाते हैं।

Pakistan National Vegetable Bhindi Recipe in Hindi

सामग्री

भिंडी

हल्दी

धनिया पाउडर

लाल मिर्च

जीरा

नमक

प्याज

टमाटर

हरी मिर्च

लहसुन

इमली

शक्कर

तेल

भिंडी कैसे बनाते हैं?

स्वादिष्ट भिंडी बनाने के लिए आपको सबसे पहले भिंडी को धोकर उसको अच्छे से सुखा लेना होगा। फिर जब भिंडी एक बार अच्छे से सूख जाए, उसके बाद ही उसे अपनी पसंद के हिसाब से काट लें। उसके बाद आपको प्याज, टमाटर भी अपनी पसंद के हिसाब से काट लेने होंगे। एक बार जब सारी कटिंग हो जाए, फिर आपको पैन में तेल गर्म करना है और कटी हुई भिंडी को हल्का सा नमक ड़ालकर फ्राई कर लेना है। भिंडी जब हल्की फ्राई हो जाए, तो एक दूसरे पैन में तेल गर्म कर उसमें लहसुन, जीरा और राई ड़ालकर बेहतरीन तड़का लगाएं। मसाले हल्के चटकने लग जाएं, जब उसमें प्याज और टमाटर भी ड़ाल दें और अच्छे से पकने दें। और बस एकबार जब मसाला पक जाए तो उसमें कटी और हल्की फ्राई की हुई भिंडी भी एड कर दें। अब भिंडी में हल्का खट्टापन और मिठास लाने के लिए आप इमली या शक्कर भी ड़ाल सकते हैं।

रेसिपी के साथ साथ ये भी जान लें कि, भिंडी खाना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसको खाने से कई बीमारियों का रिस्क भी कम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited