Panchamrit Recipe In Hindi: बाल गोपाल को जन्माष्टमी पर लगाएं पंचामृत का भोग, नोट करें पंचामृत बनाने की विधि, रेसिपी, पंचामृत पांच तत्व इन हिंदी

Panchamrit Recipe In Hindi (जन्माष्टमी भोग पंचामृत बनाने की विधि): कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूजा-पाठ करने के साथ साथ कान्हा जी को खास पंचामृत का भोग लगाना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। पांच तत्वों से मिलकर बने पंचामृत को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, देखें पंचामृत बनाने की विधि, रेसिपी इन हिंदी, सामग्री लिस्ट, पंचामृत के पांच तत्व।

Panchamrit Recipe in Hindi, Krishna Janmashtami, A

krishna janmashtami bhog, Panchamrit recipe in hindi

Panchamrit Recipe In Hindi (जन्माष्टमी भोग पंचामृत बनाने की विधि): नटखट नंदलाल कन्हैया के जन्म की इस मधुर बेला का जश्न मनाने के लिए अगर आप भी पूजा पाठ तो व्रत विधि कर रहे हैं। तो कृष्णा जन्माष्टमी पर भोग के रूप में पांच तत्वों से बने अमृत यानि की पंचामृत से बेहतर क्या ही हो सकता है। श्री कृष्णा के अभिषेक के लिए तो प्रसाद में चढ़ाने के लिए आप घर पर आसानी से पंचामृत बना सकते हैं। जो कान्हा जी तो आपके घर के हर सदस्य को भी खूब पसंद आएगा। देखें पंचामृत बनाने की विधि, पंचामृत की सामग्री, रेसिपी इन हिंदी, पंचामृत के पांच तत्व कौन से होते हैं।

पंचामृत के पांच तत्व

सनातन धर्म में अभिषेक करने तो भोग प्रसाद लगाने के लिए खास पांच तत्वों से मिलकर बना पंचामृत बनाया जाता है। इस भोग की तुलना अमृत से की जाती है, बतां दे कि पंचामृत के पांच तत्व घी, शहद, दूध, दही, शक्कर होता है, इन्हीं के साथ साथ पंचामृत में तुलसी पत्ता भी डाला जाता है।

पंचामृत बनाने की सामग्री, Panchamrit Ingredients List

1. आधा कप दूध

2. दो चम्मच दही

3. आधी चम्मच से थोड़ा ज्यादा घी

4. आधा चम्मच शक्कर

5. आधा चम्मच शहद

6. दो चार तुलसी के पत्ते

पंचामृत बनाने की विधि, Panchamrit Recipe in Hindi

पारंपरिक विधि के अनुसार पंचामृत बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गहरे तले वाले कोटोरे में कच्चा दूध ड़ालना है। फिर उसी के ऊपर आपको थोड़ा सा दही ड़ालना है। फिर दही के बाद शक्कर, फिर घी और शहद और बस इन सारी चीजों को आपको अच्छे से मिक्स कर लेना हैं। और ऊपर से तुलसी पत्ता सजा देना है, और बस आपका स्वादिष्ट पंचामृत बनकर तैयार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited