Panchamrit Recipe In Hindi: बाल गोपाल को जन्माष्टमी पर लगाएं पंचामृत का भोग, नोट करें पंचामृत बनाने की विधि, रेसिपी, पंचामृत पांच तत्व इन हिंदी

Panchamrit Recipe In Hindi (जन्माष्टमी भोग पंचामृत बनाने की विधि): कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूजा-पाठ करने के साथ साथ कान्हा जी को खास पंचामृत का भोग लगाना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। पांच तत्वों से मिलकर बने पंचामृत को आप घर पर आसानी से बना सकते हैं, देखें पंचामृत बनाने की विधि, रेसिपी इन हिंदी, सामग्री लिस्ट, पंचामृत के पांच तत्व।

krishna janmashtami bhog, Panchamrit recipe in hindi

Panchamrit Recipe In Hindi (जन्माष्टमी भोग पंचामृत बनाने की विधि): नटखट नंदलाल कन्हैया के जन्म की इस मधुर बेला का जश्न मनाने के लिए अगर आप भी पूजा पाठ तो व्रत विधि कर रहे हैं। तो कृष्णा जन्माष्टमी पर भोग के रूप में पांच तत्वों से बने अमृत यानि की पंचामृत से बेहतर क्या ही हो सकता है। श्री कृष्णा के अभिषेक के लिए तो प्रसाद में चढ़ाने के लिए आप घर पर आसानी से पंचामृत बना सकते हैं। जो कान्हा जी तो आपके घर के हर सदस्य को भी खूब पसंद आएगा। देखें पंचामृत बनाने की विधि, पंचामृत की सामग्री, रेसिपी इन हिंदी, पंचामृत के पांच तत्व कौन से होते हैं।

पंचामृत के पांच तत्व

सनातन धर्म में अभिषेक करने तो भोग प्रसाद लगाने के लिए खास पांच तत्वों से मिलकर बना पंचामृत बनाया जाता है। इस भोग की तुलना अमृत से की जाती है, बतां दे कि पंचामृत के पांच तत्व घी, शहद, दूध, दही, शक्कर होता है, इन्हीं के साथ साथ पंचामृत में तुलसी पत्ता भी डाला जाता है।

पंचामृत बनाने की सामग्री, Panchamrit Ingredients List

1. आधा कप दूध
2. दो चम्मच दही
3. आधी चम्मच से थोड़ा ज्यादा घी
End Of Feed