हफ्ते भर में ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें पपीता का इस्तेमाल

ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर दाने निकल आते हैं। ऐसे में इस समस्या का समय रहते इलाज करना बेहद जरूरी है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप पपीता फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें फेस पैक इस्तेमाल करने का सही तरीका।

Papaya Face Pack to Get rid of Oily Skin
Papaya Face Pack to Get rid of Oily Skin: धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की वजह से स्किन डल और बेजान सी दिखने लगती है। इसकी वजह से कई बार चेहरे पर ऑयल जम जाता है जिस कारण चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। ऑयली स्किन से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप पपीते का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। पपीते में फाइबर, विटामिन B, पोटैशियम, विटामिन C विटामिन A और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में कारगर साबित होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप पपीते का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं।

पपीता का स्किन केयर में कैसे करें इस्तेमाल

एलोवेरा और पपीते का फेस पैक
इसका फेस पैक तैयार करने के लिए पपीते के 2 से 3 छोटे टुकड़ों में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस पेस्ट को 5 मिनट तक रगड़ें। अब इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
पपीता और मुलतानी मिट्टी का फेस पैक
पपीता और मुलतानी मिट्टी का फेस पैक तैयार करने के लिए 2 बड़े चम्मच पपीते को मैश कर लें। फिर इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाएं। अब इस पेस्ट को गर्दन और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। फिर साफ पानी से इसे धो लें। इस फेस का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाएंगे।
End Of Feed