Pappu Funny Jokes in Hindi: जब पप्पू ने बताया ब्यूटी पार्लर का हिंदी में मतलब, जवाब सुनकर ठहाके लगाने लगेंगे आप

Pappu Funny Jokes in Hindi: हंसने से इंसान स्वस्थ्य रहता है और उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं होती है। हंसने के लिए आमतौर पर लोग जोक्स का सहारा लेते हैं। आज हम आपके साथ पप्पू के जोक्स शेयर कर रहे हैं।

Pappu Jokes in Hindi, Viral Jokes, Jokes in Hindi

Pappu Jokes in Hindi: पप्पू जोक्स इन हिंदी।

Pappu Funny Jokes in Hindi: जीवन (Life) में खुश होने के लिए हंसना (Laugh) बेहद जरूरी है। दुख या बुरे वक्त से निकलने के लिए हंसना एक दवाई (Medicine) का काम करता है। हंसने से इंसान स्वस्थ्य रहता है और उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं होती है। हंसने के लिए आमतौर पर लोग जोक्स (Jokes) का सहारा लेते हैं। दरअसल इन जोक्स (Chutkale) को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और हंसने लगते हैं। आज इसी को लेकर हम आपसे पप्पू वाले जोक्स (Pappu Jokes) शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आपका पेट दर्द करने लगेगा और आपको जरूर (Pappu Jokes in Hindi) हंसी आएगी।

Jokes Hindi Indian husband-wife jokes: नखराली पत्नी को भेजें ये मस्ती भरे जोक्स, देखें हिंदी के मज़ेदार चुटकुले

हिंदी में पप्पू जोक्स (Pappu Jokes in Hindi)

1

शादी की पहली रात पप्पू ने अपनी सास को फोन लगाया।

पप्पू- सासु मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां है

सास- हां बेटा, इसी वजह से

तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिला

2

भिखारी– दान दे बेटा तेरा भला होगा

पप्पू– ठीक है लेले…पर मुझे क्या मिलेगा?

भिखारी– बदले में तुझे स्वर्ग नसीब होगा बेटा

पप्पू– तो चलो ठीक है मैं तुम्हें पूरा इंडिया दे देता हूं

भिखारी– साले हरामज़ादे… इण्डिया तेरे बाप का है क्या जो मुझे दे देगा !!

पप्पू– अबे भिखारी…तो स्वर्ग तेरी माँ दहेज में लाई थी जो मुझे दे रहा है?

3

हिंदी क्लास में टीचर बच्चों से –

टीचर- बच्चों, एक एसा वाक्य बनाओ जिसमें ‘कबूतर’ आए

पप्पू तपाक से हाथ उठाकर बोला-

रात की पी हुई दारु ‘कब-उतर’ जाती है, पता ही नहीं चलता

4

पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?

गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।

पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?'

ये 100 फीसदी काम करता है...!

5

पप्पू- ब्यूटी पार्लर का हिंदी में मतलब पता चल गया

गप्पू- क्या बता?

पप्पू- महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र

पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर-जोर से हंसने लगा।

6

अंकल – बेटा ये क्या हुआ? पैर में चोट कैसे लगी ?

पप्पू – कुछ नहीं अंकल, बाईक चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया

अंकल – ओह हो..दवा-दारु ली या नहीं ?

पप्पू – हां अंकल दारु बाईक चलाने से पहले ली थी, अभी दवा लेने जा रहा हूं

7

टीचर – बच्चों , हमेशा दूसरों की फिक्र करो..दूसरों की मदद करो….तभी तुम महान व्यक्ति बनोगे

पप्पू – सर यही महानता आप हमें Exam में दिखाने दें तो… दस लौंडे और पास हो जाए

8

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के बाप से – अपनी बेटी का हाथ मुझे दे दो अंकल

बाप – क्यों ?

पप्पू – क्योंकि अब वो मेरी है

9

एक आदमी ने पूछा- भैया ये रास्ता किधर जाता है...?

पप्पू ने कहा- ये रास्ता बर्बादी की तरफ जाता है,

आदमी ने फिर पूछा- वह कैसे...?

पप्पू बोला- इसलिए कि इस रास्ते से मेरी बरात आई थी...

10

पप्पू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?

गप्पू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।

11

पप्पू- यार, मैं जो भी काम शुरू

करता हूं, मेरी बीवी बीच में आ

जाती है…!!

संता- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत

साथ दे दे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited