Pappu Funny Jokes in Hindi: जब पप्पू ने बताया ब्यूटी पार्लर का हिंदी में मतलब, जवाब सुनकर ठहाके लगाने लगेंगे आप
Pappu Funny Jokes in Hindi: हंसने से इंसान स्वस्थ्य रहता है और उसे किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं होती है। हंसने के लिए आमतौर पर लोग जोक्स का सहारा लेते हैं। आज हम आपके साथ पप्पू के जोक्स शेयर कर रहे हैं।
Pappu Jokes in Hindi: पप्पू जोक्स इन हिंदी।
Pappu Funny
संबंधित खबरें
हिंदी में पप्पू जोक्स (Pappu Jokes in Hindi)
1
शादी की पहली रात पप्पू ने अपनी सास को फोन लगाया।
पप्पू- सासु मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां है
सास- हां बेटा, इसी वजह से
तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिला
2
भिखारी– दान दे बेटा तेरा भला होगा
पप्पू– ठीक है लेले…पर मुझे क्या मिलेगा?
भिखारी– बदले में तुझे स्वर्ग नसीब होगा बेटा
पप्पू– तो चलो ठीक है मैं तुम्हें पूरा इंडिया दे देता हूं
भिखारी– साले हरामज़ादे… इण्डिया तेरे बाप का है क्या जो मुझे दे देगा !!
पप्पू– अबे भिखारी…तो स्वर्ग तेरी माँ दहेज में लाई थी जो मुझे दे रहा है?
3
हिंदी क्लास में टीचर बच्चों से –
टीचर- बच्चों, एक एसा वाक्य बनाओ जिसमें ‘कबूतर’ आए
पप्पू तपाक से हाथ उठाकर बोला-
रात की पी हुई दारु ‘कब-उतर’ जाती है, पता ही नहीं चलता
4
पप्पू- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ।
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या...?'
ये 100 फीसदी काम करता है...!
5
पप्पू- ब्यूटी पार्लर का हिंदी में मतलब पता चल गया
गप्पू- क्या बता?
पप्पू- महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र
पप्पू की बात सुनकर गप्पू जोर-जोर से हंसने लगा।
6
अंकल – बेटा ये क्या हुआ? पैर में चोट कैसे लगी ?
पप्पू – कुछ नहीं अंकल, बाईक चलाते हुए एक्सीडेंट हो गया
अंकल – ओह हो..दवा-दारु ली या नहीं ?
पप्पू – हां अंकल दारु बाईक चलाने से पहले ली थी, अभी दवा लेने जा रहा हूं
7
टीचर – बच्चों , हमेशा दूसरों की फिक्र करो..दूसरों की मदद करो….तभी तुम महान व्यक्ति बनोगे
पप्पू – सर यही महानता आप हमें Exam में दिखाने दें तो… दस लौंडे और पास हो जाए
8
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के बाप से – अपनी बेटी का हाथ मुझे दे दो अंकल
बाप – क्यों ?
पप्पू – क्योंकि अब वो मेरी है
9
एक आदमी ने पूछा- भैया ये रास्ता किधर जाता है...?
पप्पू ने कहा- ये रास्ता बर्बादी की तरफ जाता है,
आदमी ने फिर पूछा- वह कैसे...?
पप्पू बोला- इसलिए कि इस रास्ते से मेरी बरात आई थी...
10
पप्पू- मां और बीवी में सबसे बड़ा फर्क क्या होता है?
गप्पू- मां बोलना सिखाती है और बीवी चुप रहना।
11
पप्पू- यार, मैं जो भी काम शुरू
करता हूं, मेरी बीवी बीच में आ
जाती है…!!
संता- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत
साथ दे दे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Republic Day Slogans: देश के लिए अपने प्यार का करें इजहार, 26 जनवरी को शेयर करें गणतंत्र दिवस के स्लोगन हिंदी में
Top 5 Republic Day 2025 Rangoli Designs: तिरंगे के रंग रंगेगा आंगन, गणतंत्र दिवस पर बनाएं ऐसी शानदार 5 रंगोली डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट, सिंपल और Easy Rangoli Photo
Republic Day Shayari: दिल में देशभक्ति और रगों में जोश भर देंगे ये चुनिंदा शेर, देखें गणतंत्र दिवस पर शायरी हिंदी में
बल्ली मारां से दरीबे तलक, तेरी मेरी कहानी दिल्ली में.., आखिर क्या है कजरारे-कजरारे की लाइन का मतलब, गुलज़ार ने क्यों लिखा ऐसा
Parveen Shakir Shayari: यूं बिछड़ना भी बहुत आसां न था उस से मगर.., ताजा हवा के झोंके से हैं परवीन शाकिर के ये चुनिंदा शेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited