Pappu Yadav Love Story: इश्क में दी जान देने की कोशिश, शादी के दिन गुम हुआ दुल्हन का हेलीकॉप्टर, फिल्मी है पप्पू यादव लव स्टोरी
Pappu Yadav : बिहार के बाहुबली नेताओं में शुमार पप्पू यादव ने सिख धर्म की रंजीता रंजन से शादी रचाई है। रंजीता राज्यसभा सांसद हैं।
पप्पू यादव अपनी पत्नी रंजीता रंजन के साथ (सोर्स - पीटीआई)
Pappu Yadav Love Story: पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके पप्पू यादव इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल लोकसभा 2024 (Loksabha Election 2024) के चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया सीट से लड़ने पर अड़े हुए हैं। जबकि राजद ने वहां से बीमा भारती को प्रत्याशी घोषित किया है। पप्पू यादव का कहना है कि पूर्णिया से बाहर जाकर चुनाव (Election 2024) लड़ने से बेहतर है कि मैं सुसाइड कर लूं। इससे पहले भी पप्पू यादव एक बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं। तब उन्होंने इश्क में अपनी जान देने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं कैसी रही है पप्पू यादव की लव स्टोरी:
जेल से शुरू हुई पप्पू यादव की प्रेम कहानीपप्पू यादव ने साल 1994 में रंजीता रंजन से शादी रचाई थी। रंजीता भी सांसद हैं। वह फिलहाल राज्यसभा की सदस्य हैं। इससे पहले वह लोकसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। आज पप्पू और रंजीता खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के रास्ते में पप्पू यादव ने तमाम मुश्किलें झेली हैं। पप्पू की प्रेम कहानी शुरू होती है साल 1991 से। तब वह किसी आपराधिक मामले में पटना की जेल में बंद थे। वहां उनकी दोस्ती हुई विक्की नाम के लड़के से। रंजीता विक्की की बहन हैं। विक्की के फैमिली एल्बम में एक दिन पप्पू यादव ने रंजीता की टेनिस खेलते तस्वीर देखी। तस्वीर देखते ही पप्पू यादव को पहली नजर का प्यार हो गया।
जेल से निकल रंजीता का पीछा करने लगे पप्पूपप्पू ने रंजीता के बारे में सारी जानकारी हासिल की। जेल से छूटने के बाद पप्पू अकसर पटना क्लब पहुंच जाया करते थे। दरअसल यही वह जगह थी जहां रंजीता टेनिस खेलने जाया करती थीं और यही वह जगह थी जब पप्पू ने पहली बार रंजीता को सामने से देखा। पटना क्लब के अलावा रंजीता जहां जातीं वहां पप्पू उन्हें फॉलो करते। हालांकि पप्पू की ये दीवानगी रंजीता को पसंद नहीं आ रही थी। पटना डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद रंजीता ने पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया। अब पप्पू बिहार से पंजाब तक का चक्कर लगाने लगे।
जब पप्पू यादव ने दी जान देने की कोशिशरंजीता को शुरू में तो पता ही नहीं चला कि पप्पू उनका पीछा कर रहे हैं। लेकिन जब पता चला तो उन्होंने पप्पू से बात करनी चाही। रंजीता ने पप्पू से साफ शब्दों में कह दिया कि वो फालतू में परेशान हैं। शादी का तो सोचें भी ना। रंजीता ने कहा कि वह हिंदू हैं और हम सिख। हम लोगों की शादी नहीं हो पाएगी। पप्पू यादव ने रंजीता के परिवार वालों को भी मनाया। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। एकतरफा प्यार की नाकामी देख पप्पू यादव ने एक दिन जान देने की कोशिश की। पप्पू यादव ने ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली थीं। सुसाइड करने की कोशिश पप्पू यादव के प्रेम कहानी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस हादसे के बाद रंजीता का भी दिल पिघला। लेकिन बात वहीं अटक गई कि घरवालों को कैसे मनाएं।
शादी के लिए यूं किया राजीपप्पू यादव ने अपने माता-पिता को शादी के लिए राजी कर लिया। तब तक सक्रिय राजनीति का हिस्सा बन चुके पप्पू यादव को पता चला कि तब के पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता एसएस अहलूवालिया की बात रंजीता का परिवार नहीं टाल सकता है। पप्पू पहुंच गए अहलूवालिया के घर और उनके हस्तक्षेप के बाद आखिर रंजीता के घरवाले मान गए। उनकी बस एक शर्त थी कि शादी सिख रीति रिवाजों से होगी। हुआ भी ऐसा ही। शादी साल 1994 में बिहार में पूर्णिया के गुरुद्वारे में संपन्न हुई।
शादी करने आ रही रंजीता का हेलीकॉप्टर हो गया लापताशादी के लिए पूर्णिया की सड़कों को फूलों से सजाया गया था। यह पूर्णिया समेत पूरे बिहार की एक हाई प्रोफाइल शादी थी। शादी में तत्कालीन मुख्यमंत्री समेत राजनीति के कई दिग्गज आशीर्वाद देने पहुंचे थे। दुल्हन की एंट्री हेलीकॉप्टर से हुई थी। दुल्हन बनीं रंजीता और उनके परिवार को एक हेलीकॉप्टर पटना से लेकर पूर्णिया लेकर आ रहा था। बीच में विमान रास्ता भटक गया। पूरा सरकारी महकमा सकते में आ गया। जब रंजीता का हेलीकॉप्टर गुरुद्वारे पहुंचा तब जाकर सबने चैन की सांस ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited