Parenting Tips: समर वेकेशन में बच्चों को क्रिएटिव तरीके से रखें बिजी, पापा-मम्मी गर्मियों की छुट्टी को यूं बनाएं यादगार
Parenting Tips for Summer Vacation: समर वेकेशन ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। अभिभावकों पर बच्चों के समर वेकेशन को अच्छी तरह से यूटीलाइज करने की जिम्मेदारी होती है।
Parenting Tips For Summer Vacation in Hindi
Parenting Tips for Summer Vacation: स्कूल के बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। बच्चों के लिए समर वेकेशन काफी खास होता है। यही वो समय होता है जब बच्चे स्कूल की चिंता छोड़ कर अपने परिवार के साथ ढेर सारा समय बिता पाते हैं। हर बच्चे का समर वेकेशन अलग होता है। कोई अपने घर पर ही रहता है तो कोई अपनी दादी-नानी के घर घूमने जाता है। कुछ समर वेकेशन में किसी नई जगह घूमने जाते हैं तो कुछ इन छुट्टियों में समर कैंप जॉइन करते हैं।
समर वेकेशन ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि उनके पेरेंट्स के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है। अभिभावकों पर बच्चों के समर वेकेशन को अच्छी तरह से यूटीलाइज करने की जिम्मेदारी होती है। यहां हम बच्चों के पेरेंट्स को कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर वह अपने बच्चों के समर वेकेशन को लाभकारी बना सकते हैं:
Parenting Tips for Summer Vacation in Hindi
समर गोल्स करें सेट
पेरेंट्स के लिए सबसे जरूरी है समर गोल्स सेट करना। अगर आप अपने समर गोल्स जो पहले से ही सेट कर लेंगे तो आपको काफी आसानी होगी। समर गोल्स में बच्चों के साथ कब और कहां यात्राएं करना है, जैसी चीजें शामिल हो सकती हैं। अपना प्लान बच्चों के हिसाब से बनाए। मतलब ऐसी जगह जाने का प्लान करें जहां बच्चे एंजॉय कर सकें। डाउनटाइम और फ्री प्ले के ऑप्शन होंगे तो बच्चों को काफी मजा आएगा और वो स्ट्रेस फ्री रह पाएंगे।
घूमना और सीखना एक साथ हो
बच्चों को घुमाने ले जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को उस जगह से कुछ नया सीखने में मदद मिले। दरअसल बच्चों के अंदर चीजों को देख कर समझने की अधिक क्षमता होती है। उन्हें चीजें ऑब्जर्व करने दें। जहां तक हो सके उन्हें नई जगह देखने और सीखने में उनकी मदद करें।
Parenting Tips for Toddlers
एक्टिविटी में रखें व्यस्त
बच्चों को लगता है कि गर्मियों की छुट्टियां पढ़ाई से ब्रेक के लिए मिलती हैं। जिन बच्चों को ऐसा लगता है उनके पेरेंट्स को उन्हें अलग तरह की एक्टिविटी में बिजी रखना चाहिए। गर्मियों की छुट्टियों में आप उन्हें ऐसी एक्टिविटी कराएं, जो उन्हें पसंद हों। बच्चों को डांस करना बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप बच्चे को कोई विशेष डांस सीखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें नई कला का भी विस्तार होगा।
स्पोर्ट्स ट्रेनिंग
खेलने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में तेजी आती है। ऐसे में समर वेकेशन में आप अपने बच्चे को किसी स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दिलवा सकते हैं। अगर खेल ऐसा हो जिसमें आपके बच्चे की रुचि ज्यादा हो तो फिर क्या ही कहने।
Parenting Tips for School Summer Vacation
नई भाषा सिखाएं
बच्चों को समर वेकेशन में आप कोई नई भाषा सीखने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं। उन्हें बताइए कि जितनी भाषाएं उन्हें आएंगी वो करियर में उतनी तरक्की कर सकेंगे। ऐसे में आप बच्चों को किसी लैंग्वेज कोर्स में डलवा सकते हैं।
अपना काम खुद करना सिखाएं
बच्चों को उनके समर वेकेशन में आप सिखाएं कि अपना काम खुद कैसे करते हैं। जैसे अपने कपड़े फोल्ड करना। अपनी अलमारी सेट करना। अपनी किताबों और खिलौनों की देखभाल करना। कोशिश करें कि उनके जो भी काम हैं उनसे ही करवाएं। ये ऐसा वक्त होता है जब बच्चे स्कूल जाने की बंदिश से खाली होते हैं और नई चीजें तेजी से सीखने के लिए तैयार होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited