Parenting Tips: क्या आपको भी अपने बच्चों को समझने में होती है दिक्कत, जानें जेनरेशन गैप को कम करने के तरीके

Parenting Tips: पेरेंट्स और बच्चों के बीच अक्सर छोटी छोटी बातों पर तनाव होता है। दोनों ही साइड एक दूसरे का पक्ष नहीं समझ पाती हैं। इसे ही जेनरेशन गैप कहते हैं। देखें इसे कैसे कम किया जा सकता है।

Parenting Tips for Generation Gap: मां-बाप और बच्चों के बीच का रिश्ता जितना खास होता है, कई बार उतना ही उलझन भरा भी हो सकता है। वहीं बदलते जमाने के साथ इस तरह की उलझनें कई बार उम्मीद से ज्यादा भी बढ़ जाती है। इस बात का अंदाजा सभी को है कि उम्र और अनुभव के साथ हर कोई बदलता है। शक्ल-सूरत से लेकर आपके सोचने-समझने की क्षमताओं में नजरिए में बहुत फर्क आता है। जिस वजह से पेरेंट्स और बच्चों में आपसी समझ न होने के कारण जनरेशन गैप जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

उदाहरण के तौर पर हो सकता है कि आपके बड़े-बुजुर्गों को उनके समय की सोच के हिसाब से आपका छोटे कपड़े पहनना जरा भी नहीं सुहाता होगा। आपके मां-बाप को आपका देर रात तक बाहर रहना अच्छा नहीं लगता होगा। और आपको उनका हर बात को लेकर सवाल-जवाब करना रोक-टोक करना बहुत इरिटेट करता होगा, गुस्सा दिलाता होगा। और इसी आपसी अनबन के चलते रिश्तों में कब दूरी और दरार आ जाती है, पता ही नहीं चलता है। ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए पेरेंट्स को बच्चों और जमाने के साथ बढ़ने/चलने की जरूरत है। और ऐसा नहीं है कि बच्चे जो चाहे वो कर सकते हैं, उन्हें भी अपने मां-बाप की फिक्र, चिंता और उम्मीद का अंदाजा होना चाहिए। जब दोनों तरफ से स्थिति को सुधारने के प्रयास होंगे, तभी जाकर बदलाव आएगा और ये जनरेशन गैप कम होगा।

End Of Feed