Parveen Shakir Shayari: यूं बिछड़ना भी बहुत आसां न था उस से मगर.., ताजा हवा के झोंके से हैं परवीन शाकिर के ये चुनिंदा शेर

Parveen Shakir Shayari in Hindi: उनकी शायरी में मोहब्ब्त, मिलन, हिज्र व तन्हाई का एक कोलाज है। चाहे इश्क की बात हो या उसके तासीर की। खुशी की बात हो या फिर खलिश की, हर जगह परवीन शाकिर ने अपनी अलग छाप छोड़ी है।

Parveen Shakir Shayari, Poetry, Ghazals in Hindi

Parveen Shakir Shayari in Hindi: परवीन शाकिर उर्दू की मशहूर शायरा हैं। परवीन शाकिर की शायरी पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि उनमें इश्क की नमी है तो वहीं तन्हाई और गहराई भी नजर आती है। हर वो शख्स, जिसे शायरी की लताफत, नजाकत से मोहब्बत है, उसे परवीन शाकिर की शायरी से मोहब्बत हो कर ही रहेगी। दरअसल परवीन शाकिर की शायरी जितना दिल को छूती है उनका अंदाज-ए-बयां तो उससे भी जबदस्त है। उनकी शायरी में मोहब्ब्त, मिलन, हिज्र व तन्हाई का एक कोलाज है। चाहे इश्क की बात हो या उसके तासीर की। खुशी की बात हो या फिर खलिश की, हर जगह परवीन शाकिर ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। आइए डालते हैं उनके चुनिंदा शेरों पर एक नजर:

1. दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं

देखना ये है खेंचता है मुझपे पहला तीर कौन

End Of Feed