Patriotic Shayari: अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान.., गणतंत्र दिवस पर देखें वतन से मोहब्बत शायरी 2 line , वतन शायरी 2 लाइन, देशभक्ति शायरी

Patriotic Shayari in Hindi, Desh Bhakti Shayari (वतन पर शायरी): देशभक्ति पर देश दुनिया के तमाम शायरों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन नगमें लिखे हैं। आइए पढ़ते हैं देशभक्ति और वतन से इश्क के ऐहसास से भरे कुछ बेहतरीन शेर। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) के मौके पर इन शायरियों को आप अपना फेसबुक या फिर व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं।

Patriotic Shayari for Republic Day ( Deshbhakti Shayari in Hindi)

Patriotic Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी): 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव का प्रतीक है। इस दिन हम अपने वतन की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों को भी नमन करते हैं। देश के इन सच्चे सपूतों में हंसते-हंसते मादर-ए-वतन के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे। दरअसल देशभक्ति ऐसा जज्बा है कि फिर किसी को कुछ सूझता ही नहीं है। देशभक्ति पर देश दुनिया के तमाम शायरों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन नगमें लिखे हैं। आइए पढ़ते हैं देशभक्ति और वतन से इश्क के ऐहसास से भरे कुछ बेहतरीन शेर:

Patriotic Shayari for Republic Day | Desh Bhakti Shayari in Hindi

1. वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

End Of Feed