Permanent Makeup: ट्रेंड में है परमानेंट मेकअप, जानें क्या है ये और कितना है इसका खर्चा

Permanent Makeup: अपने लुक को किसी खास शख्स जैसा बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। हाल ही में अमेरिका में रहने वाली 42 साल की नेनटी हेमंड ने बार्बी डॉल जैसा दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी और परमानेंट मेकअप का सहारा लिया, तो लोगों के मन में परमानेंट मेकअप को लेकर उत्सुकता पैदा हुई। आखिर क्या है परमानेंट मेकअप? आम मेकअप से किस तरह अलग है ये और क्या फायदे हैं इसके?

Permanent Makeup: ट्रेंड में है परमानेंट मेकअप, जानें क्या है ये और कितना है इसका खर्चा
Permanent Makeup eyeliner and Eyebrows: सुंदर दिखना सब चाहते हैं और इसी सुंदरता और खूबसूरती को लंबे समय तक बरकरार रखना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन अब खूबसूरत को लंबे समय तक बनाए रखने का जो ट्रेंड सामने है, वो है परमानेंट मेकअप। परमानेंट मेकअप में एक सूई के जरिए त्वचा की सबसे बाहरी परत में रंग उतार दिए जाते हैं और चेहरे की शेप पर भी काम किया जाता है। टैटू मशीन की तरह दिखने वाले एक मेकअप यंत्र से परमानेंट मेकअप किया जाता है। परमानेंट मेकअप लंबे समय तक हटता नहीं है। इससे रंगत काफी समय तक बनी रहती है। परमानेंट मेकअप टैटू आर्ट के समान है। परमानेंट मेकअप सौंदर्य संबंधी समस्याओं का स्थाई निदान है। यह सिर्फ मेकअप तकनीक ही नहीं है, बल्कि एक प्रकार से उपचार भी है। ऐसे लोग जो किसी बीमारी की वजह से आइब्रो के बाल खो चुके हैं, उनके लिए परमानेंट मेकअप किसी वरदान से कम नहीं है।

ऐसे होता है परमानेंट मेकअप Permanent Makeup Process

परमानेंट मेकअप एक्सपर्ट गुंजन गौर बताती हैं कि परमानेंट मेकअप की प्रक्रिया में नीडल के जरिए स्किन की ऊपरी सतह में पिग्मेंट पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया को करने में किसी ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है। यह जर्मन कलर्स और नीडल्स के द्वारा किया जाता है। खास बात यह है कि इसका कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है, बस इसे करने के बाद चेहरे पर हल्की सी रेडनेस आती है, जो 15 से 20 मिनट में चली जाती है। जिन लोगों की आइब्रो लाइट कलर की हैं या आइब्रो की शेप ठीक नहीं है, तो परमानेंट आईब्रो और परमानेंट आईलैश ज्वॉइनर से उनको खूबसूरत लुक दिया जाता है। लैश ज्वॉइनर घनी पलकों के लिए इस्तेमाल होता है। इसके लिए लैश लाइन के ऊपर स्किन और हेयर टोन से मैच करती एक ब्लैक लाइन बना दी जाती है जिससे लैशिज घनी व डार्क नजर आती है।
परमानेंट मेकअप के द्वारा आंखों पर परमानेंट काजल लगाना बेहद आसान है, तो भौएं का रंग भी आप परमानेंट मेकअप के जरिए बदलवा सकते हैं। अगर होठों के शेप में कुछ बदलावा करना चाहते हैं या रंग को गुलाबी करना चाहते हैं, तो ये भी संभव है। परमानेंट मेकअप तकनीक से चेहरे के दाग, धब्बे या निशान भी हटाए जाते हैं। सबसे पहले जर्मनी में भौओं को उभारने वाले रंगों से रंगा जाना या नकली भौएं बनवाने का ट्रेंड आया था। उसके बाद धीरे-धीरे यह चलन दुनियाभर में प्रचलित हो गया। भारत में परमानेंट मेकअप का ट्रेंड शुरू हो गया है।

परमानेंट मेकअप कराने कीमत Permanent Makeup Cost

अगर कीमत की बात करें, तो परमानेंट आइबो और काजल की कीमत 12 हजार से शुरू होती है। आई लाइनर और लिप लाइनर की कीमत 10 हजार रुपये आती है। अगर चेहरे पर कोई ब्यूटी स्पॉट है, तो उसे रिमूव करने और ब्यूटी स्पॉट लगाने की कीमत 5000 रुपये है। पैचेज रिमूव कराने की कीमत 10000 रुपये से शुरू होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited