Pet Care in Winter: सर्दियों में इस तरह रखें अपने पेट्स का खयाल, हो सकती हैं ये परेशानी
How to take care of pets in winters: सर्दियों में अपने पेट्स का ध्यान रखना और भी अधिक जरूरी हो जाता है। क्योंकि मौसम बदलने के साथ ही उनकी कई प्रकार की आदतों में भी बदलाव आता है। सर्दियों में हमें उनकी खाने व एक्सरसाइज से जुड़ी कई चीजों को कंट्रोल करना चाहिए।
Pet Care in Winters
मुख्य बातें
- पूरे उत्तर भारत में अब सर्दियां आने वाली है।
- सर्दियों में अपने पेट्स का ध्यान रखना काफी जरूरी है।
- सर्दियों में पेट्स का लाइफस्टाइल भी बदल जाता है।
Pet Care in Winter: उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों ने सर्दियों की तैयारी करना भी शुरू कर दिया है। अगर आपके घर पर भी पेट्स हैं तो सर्दियों के लिए उनकी तैयारी भी पूरी कर लीजिए। सर्दियों के साथ ही पेट्स का लाइफस्टाइल भी बदलता है। उनके खाने-पीने की आदत और बाकी अन्य चीजों पर भी असर पड़ता है। उनकी हेल्थ में भी कई तरह के बदलाव आ सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में ऐसी कुछ बातें जानने की कोशिश करते हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।संबंधित खबरें
खाना कम ही दें संबंधित खबरें
सर्दियों में अक्सर हमारी तरह ही हमारे पेट्स भी आलसी हो जाते हैं ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने पेट्स को कम खाना खिलाएं ताकि वह सर्दियों में ओवरवेट ना हो जाएं। सर्दियों में वह कम एक्टिविटी करते हैं इससे खाना पचाने में भी काफी दिक्कत होती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें की आप अपने पेट्स को कम खाना ही दें।संबंधित खबरें
एक्सरसाइज भी करवाएंसंबंधित खबरें
हां, इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि हमारे पेट्स भी सर्दियों में आलसी हो जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनकी एक्सरसाइज करवाना छोड़ दें। आपको उन्हें दिन में दो बार तो वॉक पर ले जाना ही चाहिए या घर पर ही उनके साथ खेलना चाहिए ताकि उनका वजन न बढ़ सके।संबंधित खबरें
उनके फर ना कटवाएंसंबंधित खबरें
इस बार का ध्यान रखें कि उनका फर पेट्स के लिए नेचुरल गर्म कपड़ों की तरह होता है इसलिए सर्दियों में उनके फर को बड़ा ही रखें। अगर आप उनके फर कटवाते हैं तो सर्दी लगने के चांस काफी अधिक हो सकते हैं। आप मार्केट से अपने पेट के कपड़े खरीदकर या घर पर ही उनके लिए कपड़े बनाकर पहना सकते हैं। संबंधित खबरें
धूप में ही नहलाएंसंबंधित खबरें
आप जब भी अपने पेट को नहलाएं तो कोशिश करे की धूप में ही नहलाएं ताकी उन्हें ठंड ना लग जाए। इसके साथ ही काफी अधिक बार अपने पेट्स का न नहलाएं। अगर वह गंदे हो गए हैं तो आप ड्राई शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited