Phulera Dooj Wishes: फुलेरा दूज पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, इस दिन हुआ था बांके बिहारी और राधाजी का मिलन
Phulera Dooj 2023 wishes in hindi: पौराणिक कथाओं के अनुसार फुलेरा दूज के दिन बांके बिहारी लाल और राधा जी का मिलन हुआ था। उत्तर भारत में फुलेरा दूज का विशेष महत्व है, खासकर मथुरा और वृंदावन में इस पर्व की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है।
Phulera Dooj 2023 wishes in hindi: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस बार 21 फरवरी यानी आज फुलेरा दूज का पर्व मनाया जा रहा है। उत्तर भारत में फुलेरा दूज का विशेष महत्व है, खासकर मथुरा और वृंदावन में इस पर्व की एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन बांके बिहारी लाल और राधा जी का मिलन हुआ था। इस दिन विधि विधान से श्री कृष्ण और राधा जी की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों का निवारण होता है।
इस दिन भगवान कृष्ण ने फूलों की होली खेलने की शुरूआत की थी। यही वजह है कि वृंदावन और मथुरा समेत पूरे ब्रज में फुलेरा दूज से ही होली मनाई जाने लगती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी के साथ फूलों की होली खेलते हैं। मथुरा वृंदावन में इस पर्व की खास धूम देखने को मिलती हैं। मान्यता है कि इस दिन विधिवत भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना करने से प्रेम विवाह में आ रही सभी विघ्न बाधाएं दूर होती हैं और मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं।
फुलेरा दूज की अपने प्रियजनों को भेजें ये संदेश (Phulera Dooj Wishes in Hindi)
ब्रज की होली के पावन पर्व का पहला दिवस
जब भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी और गोपियों के संग फूलों से होली खेली थी
आप सब को भी फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
ब्रज में आज से होली का आधिकारिक रूप से आरंभ हो गया है
जय श्री कृष्ण ,जय श्री राधे
फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों सा आपका जीवन महकता रहे
खुशियों से आपका आंगन चहकता रहे
फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर शांति का वास हो
आपस में प्रेम और विश्वास हो
सुखमय आपका हर एहसास हो
फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
समस्त देशवासियों को फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामना
आज के दिन से होली की तैयारिया विधिवत आरंभ हो जाती है
मथुरा और बृज में इस पर्व पर विशेष आयोजन किये जाते है
इस पावन पर्व पर मैं सभी के जीवन में सुख, सम्रद्धि एवं वैभव की कामना करता हूँ
फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
हुई है फूलो की बौछार आया है
खुशिओ का त्यौहार बनी रहे सदभवनाएं
फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited