Phulera Dooj Wishes: राधा-कृष्ण के मिलन का प्रतीक है फुलेरा दूज, इस खास दिन पर अपनों को भेजें ऐसे शानदार शुभकामना संदेश

Phulera Dooj 2024 wishes in hindi: मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन कृष्ण और राधा का मिलन हुआ था। मथुरा और वृंदावन में आज के ही दिन फूलों वाली होली खेली जाती है।

Phulera Dooj 2024 Wishes

Phulera Dooj 2024 Wishes

Phulera Dooj 2024 wishes in hindi: फुलेरा दूज आज 12 मार्च को मनाया जा रहा है। इस त्योहार का अपना एक अलग ही महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन राधा और कृष्ण का मिलन हुआ था। आज के दिन राधा और कृष्ण की पूजा की जाती है। फुलेरा दूज पर बृज इलाके में फूलों वाली होली खेली जाती है। यह त्योहार सर्दियों के अंत और गर्मियों की शुरुआत का भी प्रतीक है। फुलेरा दूज पर ऐसा मुहूर्त बनता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। जिनकी कुंडली में प्रेम का अभाव है वो इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा कर उससे पार पा सकते हैं।

कहा जाता है कि फुलेरा दूज की पूजा पर रंगीन और साफ कपड़े पहनने चाहिए। अगर अपने जीवन में प्रेम की कमी को दूर करना है तो गुलाबी वस्त्र पहनकर पूजा करने की सलाह दी जाती है।वहीं सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए पीले वस्त्र में पूजा करने का जिक्र है। पूजा के बाद सात्विक भोजन करें। लहसुन, प्याज और मांस मदिरा से दूरी बनाकर रखें।

फुलेरा दूज की अपने प्रियजनों को भेजें ये संदेश (Phulera Dooj Wishes in Hindi) फुलेरा दूज पर आप अपनों को शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं। अगर आप चाह रहे हैं कि किसी शानदार संदेश से आप सामने वाले को खुश कर दें तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। नीचे दिये गए शुभकामना संदेशों से आप अपनों का दिन बना सकते हैं:

1.दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा

कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा

Happy Phulera dooj

2. फूलों सा आपका जीवन महकता रहे

खुशियों से आपका आंगन चहकता रहे

फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की विरासत,

श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के..

श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है..

राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण

फूलों की होली की शुभकामनाएं।

4. हुई है फूलो की बौछार

आया है खुशियों का त्यौहार

बनी रहे सदभावनाएं

फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

5. आज फुलेरा दूज अर्थात् बृज की होली के पावन पर्व का पहला दिवस

जब भगवान श्री कृष्ण ने राधा रानी और गोपियों के संग फूलों से होली खेली थी

आप सब को भी फुलेरा दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार

वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको फुलेरा दूज का त्यौहार।

7. अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महीना

ये अंग्रेजी मोहब्बत का महीना था साहब

राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,

रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा

फुलेरा दूज की बधाई!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Rangoli Design Simple 2024 खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं

    सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

    Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

    सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

    Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited