लखनऊ की इन 5 जगहों पर अपनी वाइफ या गर्लफ्रेंड संग मनाएं Valentine Day, जानें फुल डिटेल
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow: वैलेंटाइन वीक शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहते हैं और अपनी वाइफ या फिर गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है।
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow
Places to Celebrate Valentine Day in Lucknow: साल का दूसरा महीना फरवरी प्यार का होता है। ज्यादातर लोग इसी महीने अपने प्यार का इजहार या फिर अपने प्यार के साथ बढ़िया समय बिताते हैं। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। हर साल 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है। अगर आप देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी में रहते हैं और अपनी वाइफ (Wife) या फिर गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको लखनऊ की 5 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
हिल्टन गार्डन इन (Hilton Garden Inn)
हिल्टन गार्डन इन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। होटल ने 'इरेप्लेसेबल बॉन्ड्स' नामक एक विशेष शाम की योजना बनाई है। यहां आप अपनी वाइफ या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। होटल ने गार्डन ग्रिल और बार के लिए एक विशेष प्यार भरा मेन्यू तैयार किया है और शानदार कीमतों पर कुछ बेहतरीन शराब भी पेश कर रहा है।
जन्नत, होटल दयाल पैराडाइज (Jannat, Hotel Dayal Paradise)
जन्नत, होटल दयाल पैराडाइज, गोमती नगर इलाके में सबसे खूबसूरत रूफटॉप में से एक है। वैलेंटाइन डे के मौके पर जन्नत में लवबर्ड्स के लिए एक विशेष शाम की योजना है। स्पेशल जन्नत रोमानिया नाइट में मूड सेट करने के लिए कैंडल लाइट के साथ सितारों के नीचे कुछ शानदार भोजन का आनंद ले सकते हैं।
हयात रीजेंसी (Hyatt Regency)
हयात रीजेंसी होटल में वैलेंटाइन डे पर एक नहीं कई कार्यक्रमों की योजना है। कपल स्पा पैकेज से लेकर ठहरने तक का प्लान कर सकते हैं। दुनियाभर के बेहतरीन व्यंजनों के साथ बढ़िया बुफे लेकर आप अपने प्यार के साथ बढ़िया सा समय बिता सकते हैं।
लेबुआ (Lebua)
लखनऊ में इस विरासत संपत्ति लेबुआ में निश्चित रूप से कुछ पुरानी दुनिया का आकर्षण है। वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार के साथ अवधी व्यंजनों से विशेष रूप से क्यूरेट किए गए मेन्यू के साथ एक सुंदर शाम का आनंद ले सकते हैं।
मॉलिक्यूल, रिवरसाइड मॉल (Molecule, Riverside Mall)
लखनऊ के मॉलिक्यूल, रिवरसाइड मॉल पर पार्टी कभी खत्म नहीं होती है। आप अपनी वाइफ या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। मोलेक्यूल में वह सब कुछ है जो आपके वेलेंटाइन डे को एकदम सही बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited