Places to visit in May: कम बजट में करना चाहते हैं जमकर एन्जॉय, मई के महीने में भारत की इन जगहों पर करें ट्रैवल

Places to visit in May: मई के महीने में अगर आप भारत में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप जमकर वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं।

Untitled design

मई में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें (Source:istock)

May mein ghoomne ki sasti aur achhi jagah: वेकेशन पर जाना भला किसे पसंद नहीं। शायद ही कोई हो जो वेकेशन पर जाना पसंद ना करें। वेकेशन पर जाने के लिए छुट्टियां और एक परफेक्ट डेस्टिनेशन तय करने की जरूरत होती है। कई बार प्लान छुट्टियां ना मिने की वजह से कैंसल हो जाते हैं तो कई बार परफेक्ट डेस्टिनेशन डिसाइड ना होने की वजह। कई लोग वेकेशन का प्लान मई के महीने में गर्मी की छुट्टियों में करते हैं। ऐसे में मई आने में महज 15 दिनों का वक्त बच गया है और बच्चों की गर्मी की छुट्टियां भी शुरू होने ही वाली है। ऐसे में अगर आप मई महीने में एक यादगार ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप मई के महीने में जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मई में घूमने के लिए बेस्ट है ये जगहें

नैनीताल

मई के महीने में नैनीताल का मौसम बेहद सुहाना रहता है। नैनीताल में आप नैनी झील, मॉल रोड, स्नो व्यू पॉइंट और बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।

मसूरीमसूरी एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। मई के महीने में भी यहां का मौसम घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। मसूरी में आप केम्प्टी फॉल्स, कंपनी गार्डन और लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। इसके साथ ही आप पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर का लुत्फ उठा सकते हैं।

शिमलाशिमला एक बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। दोस्तों और फैमिली संग टाइम स्पेंड करने के लिए शिमला एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। यहां आप द रिज, कुफरी, मॉल रोड़, जाखू मंदिर, क्राइस्ट चर्च और अर्की किला घूमने के लिए जा सकते हैं। अगर शिमला जाएं तो टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाना बिल्कुल भी न भूलें।

दार्जिलिंगमई के महीने में घूमने के लिए दार्जिलिंग बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप टाइगर हिल, रॉक गार्डन, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान घूमने के साथ टॉय ट्रेन राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

केरलफैमिली संग टाइम स्पेंड करने के लिए करेल एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आप कन्नूर, मुन्नार, एलेप्पी, त्रिशूर और वायनाड जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited