Places to visit near Hyderabad: हैदराबाद के आसपास हैं ये शानदार जगहें, पर्यटकों को लुभाती है रामोजी फिल्मसिटी

Places to visit near Hyderabad: इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोग हैदराबाद खूब आते हैं और दिल लगा बैठते हैं। खानपान और पर्यटन के लिहास से हैदराबाद की विरासत काफी समृद्ध है। हैदराबाद को 'निज़ाम का शहर' तथा 'मोतियों का शहर' भी कहा जाता है।

Places to visit near Hyderabad: र्यटकों के लिए हैदराबाद हमेशा से ही एक परफेक्ट डेस्टिनेशन रहा है। ऐतिहासिक स्थलों की मौजूदगी और नई जगहों की खूबसूरती इस शहर को खास बनाती है। यहां की चारमीनार पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती है। खानपान के मामले में भी इस शहर को कोई जवाब नहीं। यहां सुंदर स्मारकों से लेकर स्वादिष्ट बिरयानी और पारंपरिक व्यंजन का आनंद पर्यटक खूब उठाते हैं। इतिहास में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस शहर में खूब आते हैं और दिल लगा बैठते हैं।

हैदराबाद के खूबसूरत शहर के पश्चिमी भाग में हुसैन सागर झील से लगभग 9 किमी की दूरी पर स्थित, गोलकुंडा किला स्थित है। 1600 के दशक में बना इस किले की संरचना लगभग 400 फीट की है। सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच इस किले में घूम सकते हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed