PM Modi Birthday: 73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन पर आप ऐसे भेज सकते हैं बधाई संदेश

How To Wish PM Modi On His Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और आज वह 73 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आप भी उन्हें बधाई दे सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप पीएम मोदी को कैसे बधाई दे सकते हैं।

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

How To Wish PM Modi On His Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 73वां जन्मदिन है। पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर उन्हें देश और दुनियाभर से लोगों की ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने नमो ऐप (Namo App) पर 'एक्सप्रेस योर सेवा भाव', एक 'सेवा पखवाड़ा' पहल शुरू की है, जिससे लोग अपनी इच्छाओं को सीधे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ शेयर कर सकते हैं।

हर साल करोड़ों भारतीय पीएम मोदी के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं। इस साल शुभकामनाएं नमो ऐप पर 'वीडियो शुभकमना' और 'फैमिली ई कार्ड' के रूप में शेयर की जा सकती हैं। 'वीडियो शुभकामना' लोगों को रील प्रारूप में अपने वीडियो रिकॉर्ड करने, उन्हें सीधे नमो ऐप पर अपलोड करने और पीएम मोदी को भेजने की अनुमति देगा। वीडियो ग्रीटिंग्स वीडियो वॉल पर भी दिखेंगी।

पीएम मोदी को 'वीडियो शुभकामना' कैसे भेजें (How to send 'Video Shubkamna' to PM Modi)

स्टेप 1 : नमो ऐप पर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज से 'वीडियो शुभकामना' बैनर पर क्लिक करें।

End Of Feed