मेरी मां जितनी सरल, उतनी ही असाधारण- पीएम Narendra Modi ने ब्लॉग में लिखी थीं मां हीराबेन के लिए दिल की बात

PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज तड़के निधन हो गया। हीराबेन ने इसी साल 100 साल की उम्र पूरी की थी। तबीयत खराब होने के कारण वह कुछ दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से बेहद लगाव था। आइए जानते हैं पीएम अपनी मां के बारे में क्‍या सोचते थे।

PM Narendra Modi Mother Heeraben.

मेरी मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण-पीएम मोदी

मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
  • इसी साल जून माह में पूरे किए थे 100 साल
  • पीएम मोदी का अपनी मां से था सबसे अधिक लगाव

PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन ने इसी साल 100 साल की उम्र पूरी की थी। बीते बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी मां से मिलने अस्‍पताल पहुंचे थे। अस्‍पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में हीराबेन की तबीयत स्थिर बताई गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी मौत की जानकारी दी गई। बता दें कि पीएम मोदी का अपनी मां से बेहद लगाव था। उन्‍हें अपनी मां की छोटी से लेकर बड़ी बातें याद हैं। इस साल जून माह में मां हीराबेन के सौवें वर्ष में प्रवेश करने पर पीएम मोदी ने एक भावनात्मक ब्‍लॉग ल‍िखा था। जिसमें उन्‍होंने अपनी मां के बारे में कई बातें बताई थी। पीएम मोदी ने हमेशा ही अपनी सफलता में मां की परवरिश को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

पीएम मोदी ने लिखा, बचपन में मां के सामने कई मुश्किलें आईं। मेरी मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं। बिल्कुल दूसरी सभी माताओं की तरह। पीएम मोदी की मां ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था। उन्होंने लिखा, उन्हें मेरी नानी का चेहरा या उनकी गोद तक याद नहीं है। उन्होंने अपना पूरा बचपन अपनी मां के बिना बिताया है। पीएम ने वडनगर में मिट्टी की दीवारों और मिट्टी की खपरैल की छत से बने अपने छोटे से घर को याद करते हुए बताया कि वे यहीं पर अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ रहते थे। पीएम कहते हैं कि उनकी मां बचपन में घरेलू खर्च में सहायता के उद्देश्य से चरखा चलाती थी।

लोगों के प्रति गहरा सम्मानपीएम मोदी ने, अपनी मां के स्वच्छता बनाए रखने से जुड़े कई उदाहरण दिए। पीएम मोदी कहते हैं कि उनकी मां साफ-सफाई में लगे लोगों के प्रति गहरा सम्मान रखती थी। जब भी कोई उनके घर से लगी नाली की सफाई करने आता तो उनकी मां उसे चाय और पानी पिलाती थी।

Heeraben Modi Facts: 15-16 साल की उम्र में हुई थी हीराबेन मोदी की शादी, जीवन के रोचक किस्से जानकर हो जाएंगे हैरान

मां ने पढ़ाया जीवन का एक पाठअपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, उनकी मां ने ही उन्हें यह अहसास कराया कि औपचारिक रूप से शिक्षा हासिल किए बिना भी सीखना संभव है। वह अपने जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक अपनी मां को मानते थे। उन्होंने लिखा, “उनकी विचार की प्रक्रिया और दूरदर्शी सोच उन्हें हमेशा चौंकाती रही है।”
अत्यंत सरल जीवनशैलीमां की अत्यंत सरल जीवनशैली के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज भी उनकी मां के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है। मैंने उन्हें कोई सोने का आभूषण पहने नहीं देखा और उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी नहीं रही। वह अपने छोटे से कमरे में बेहद सरल जीवनशैली जीती रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited