मेरी मां जितनी सरल, उतनी ही असाधारण- पीएम Narendra Modi ने ब्लॉग में लिखी थीं मां हीराबेन के लिए दिल की बात

PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज तड़के निधन हो गया। हीराबेन ने इसी साल 100 साल की उम्र पूरी की थी। तबीयत खराब होने के कारण वह कुछ दिनों से अस्‍पताल में भर्ती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से बेहद लगाव था। आइए जानते हैं पीएम अपनी मां के बारे में क्‍या सोचते थे।

मेरी मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण-पीएम मोदी

मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन
  • इसी साल जून माह में पूरे किए थे 100 साल
  • पीएम मोदी का अपनी मां से था सबसे अधिक लगाव

PM Narendra Modi Mother Heeraben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया। हीराबेन ने इसी साल 100 साल की उम्र पूरी की थी। बीते बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी मां से मिलने अस्‍पताल पहुंचे थे। अस्‍पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में हीराबेन की तबीयत स्थिर बताई गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह उनकी मौत की जानकारी दी गई। बता दें कि पीएम मोदी का अपनी मां से बेहद लगाव था। उन्‍हें अपनी मां की छोटी से लेकर बड़ी बातें याद हैं। इस साल जून माह में मां हीराबेन के सौवें वर्ष में प्रवेश करने पर पीएम मोदी ने एक भावनात्मक ब्‍लॉग ल‍िखा था। जिसमें उन्‍होंने अपनी मां के बारे में कई बातें बताई थी। पीएम मोदी ने हमेशा ही अपनी सफलता में मां की परवरिश को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने लिखा, बचपन में मां के सामने कई मुश्किलें आईं। मेरी मां जितनी सरल हैं, उतनी ही असाधारण हैं। बिल्कुल दूसरी सभी माताओं की तरह। पीएम मोदी की मां ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था। उन्होंने लिखा, उन्हें मेरी नानी का चेहरा या उनकी गोद तक याद नहीं है। उन्होंने अपना पूरा बचपन अपनी मां के बिना बिताया है। पीएम ने वडनगर में मिट्टी की दीवारों और मिट्टी की खपरैल की छत से बने अपने छोटे से घर को याद करते हुए बताया कि वे यहीं पर अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ रहते थे। पीएम कहते हैं कि उनकी मां बचपन में घरेलू खर्च में सहायता के उद्देश्य से चरखा चलाती थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed