PM Modi Quotes For Independence Day: पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स और कविताए, भर देंगे देशभक्ति का जज्बा
PM Modi Quotes For Independence Day, Saugandh Mujhe Is Mitti Ki lyirics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स और कविताएं लेकर आए हैं, इसे पढ़ने मात्र से आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जाग उठेगा।
PM Modi Quotes For Independence Day: पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स के जरिए दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
PM Modi Quotes For Independence Day, Saugandh Mujhe Is Mitti Ki lyirics: भारत देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण कर देशवासियों को (Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics) संबोधित कर रहे हैं। लाल किला यानी किला ए मुबारक भारतीय इतिहास का प्रतीक (Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics In Hindi) रहा है। यही वह इमारत है, जिसने कई प्रधानमंत्रियों को ध्वजारोहण करते हुए (PM Modi Deshbhakti Quotes In Hindi) देखा है।संबंधित खबरें
इन 77 सालों में देश ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आज भारत को आजादी के पूरे 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं। गर्व से लहराता तिरंगा सवा सौ करोड़ देशवासियों को गर्व का अनुभूति करवा रही है। यहां हम आपके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी के देशभक्ति कोट्स लेकर आए हैं, इसे पढ़ते ही आपके भीतर देशभक्ति का जज्बा जाग उठेगा।संबंधित खबरें
Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics: सौगंध मुझे इस मिट्टी कीसौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
मेरी धरती मुझसे पूछ रही,
कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे,
मेरा अम्बर मुझसे पूछ रहा,
कब अपना फर्ज़ निभाओगे
मेरा वचन है भारत माँ को,
तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
PM Modi Quotes For Independence Day
वो लूट रहे हैं सपनों को,
मैं चैन से कैसे सो जाऊँ,
वो बेच रहे अरमानों को,
खामोश मैं कैसे हो जाऊँ,
हाँ मैंने कसम उठाई है,
मैं देश नहीं बिकने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
वो जितने अंधेरे लाएंगे,
मैं उतने सूर्य उगाऊँगा,
वो जितनी रात बढ़ाएंगे,
मैं उतने उजाले लाउंगा,
इस छल फरेब की आँधी में,
मैं दीप नहीं बुझने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
वो चाहते हैं जागे न कोई,
ये रात ये अंधकार चले,
हर कोई भटकता रहे यूंही,
और देश यूंही लाचार चले,
पर जाग रहा है देश मेरा,
पर जाग रहा है देश मेरा,
हर भारतवासी जीतेगा,
हर भारतवासी जीतेगा,
मांओं बहनों की अस्मत पर
गिद्ध नज़र लगाए बैठे हैं
हर इंसां है यहां डरा-डरा
दिल में खौफ़ जमाए बैठे हैं
मैं अपने देश की धरती पर
अब दर्द नहीं उगने दूंगा
मैं देश नहीं रुकने दूंगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं झुकने दूंगा।
PM Modi Deshbhakti Quotes In Hindiडरते तो वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं। और मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं। इसीलिए किसी से भी नहीं डरता हूं।
― नरेंद्र मोदी
PM Modi Quotes For Independence Day
माना की अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है।संबंधित खबरें
मैं उन छोटे लोगों में से हूं, जो बड़ा कार्य करने का साहस रखता है।संबंधित खबरें
PM Modi Quotes For Independence Dayलक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास का बल होना आवश्यक है।
एक समाज, एक सपना। एक संकल्प, एक मंजिल। इस दिशा में हम आगे बढ़ें।संबंधित खबरें
PM Modi Quotes In Hindi
मुझे देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला है। पीएम मोदीसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited