PM Modi Quotes For Independence Day: पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स और कविताए, भर देंगे देशभक्ति का जज्बा

PM Modi Quotes For Independence Day, Saugandh Mujhe Is Mitti Ki lyirics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स और कविताएं लेकर आए हैं, इसे पढ़ने मात्र से आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जाग उठेगा।

PM Modi Quotes For Independence Day: पीएम मोदी के देशभक्ति कोट्स के जरिए दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

PM Modi Quotes For Independence Day, Saugandh Mujhe Is Mitti Ki lyirics: भारत देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण कर देशवासियों को (Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics) संबोधित कर रहे हैं। लाल किला यानी किला ए मुबारक भारतीय इतिहास का प्रतीक (Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics In Hindi) रहा है। यही वह इमारत है, जिसने कई प्रधानमंत्रियों को ध्वजारोहण करते हुए (PM Modi Deshbhakti Quotes In Hindi) देखा है।

संबंधित खबरें

इन 77 सालों में देश ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आज भारत को आजादी के पूरे 76 वर्ष पूरे हो चुके हैं। गर्व से लहराता तिरंगा सवा सौ करोड़ देशवासियों को गर्व का अनुभूति करवा रही है। यहां हम आपके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र नोदी के देशभक्ति कोट्स लेकर आए हैं, इसे पढ़ते ही आपके भीतर देशभक्ति का जज्बा जाग उठेगा।

संबंधित खबरें

Saugandh Mujhe Is Mitti ki Lyrics: सौगंध मुझे इस मिट्टी कीसौगंध मुझे इस मिट्टी की,

संबंधित खबरें
End Of Feed