Children's Day Poem: आज चिल्ड्रेन्स डे पर खिल जाएगा बच्चों का चेहरा, भेजें बाल दिवस की ये कविताएं हिंदी में, यहां देखें Bal Diwas par Kavita

Children's Day Poem in Hindi (बाल दिवस पर कविता): 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के जन्मदिन के मौके पर देशभर में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बच्चों की मासूमियत, खुशियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के महत्व को सबसे आगे रखना है। कविताएं इस काम को बखूबी निभाने का दम रखती हैं।

Childrens Day Poem in Hindi (बाल दिवस की कविता हिंदी में)

Poem for Children Day in Hindi, Children's Day Poem (बाल दिवस की कविता): हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन होता है। पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम थे। इसी कारण से उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। बाल दिवस के मौके पर लोग सोशल मीडिया के जरिए भी इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं। इस साल बाल दिवस के मौके पर अगर आप भी किसी को कविताएं भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें बाल दिवस की कविताएं हिंदी में:

Children's Day Poem in Hindi | Bal Diwas Par Kavita | Short Poems for Children Day

1. इब्न बतूता पहन के जूता,

निकल पड़े तूफान में।

थोड़ी हवा नाक में घुस गई

थोड़ी घुस गई कान में।

कभी नाक को कभी कान को।

मलते इब्न बतूता,

इसी बीच में निकल पड़ा उनके पैरों का जूता।

End Of Feed