Poem On Diwali in Hindi: हमें अदाएं दिवाली की जोर भाती हैं.. हिंदी में पढ़े दिवाली की शानदार कविताएं
Diwali Poems in Hindi (दिवाली पर कविताएं): दिवाली का प्यारा त्योहार हर किसी के लिए ही बेहद खास होता है, दीपावली पर परिवार संग साथ बैठ बेहतरीन समय बिताने और किस्से बुनने से बेहतर क्या होता है। ऐसे में परिवार के साथ दिवाली की शाम बैठ और अच्छा समय बिताना है, तो इन कविताओं के माध्यम से दिवाली की धूम में चार चांद लगा सकते हैं। हिंदी में दिवाली की बढ़िया कविताएं।
Poem on diwali in hindi ki kavita deepawali 2023 hindi poems on diwali for kids
Poems on Diwali in hindi: दिवाली का प्यारा त्योहार बस आ ही गया है, इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जानी है। ऐसे में बेशक ही हर किसी के लिए ही दीपावली का त्योहार बेहद खास होता है, दिवाली पर परिवार संग साथ बैठ बेहतरीन समय बिताने और किस्से बुनने से बेहतर क्या होता है। ऐसे में परिवार के साथ दिवाली की शाम बैठ और अच्छा समय बिताना है, तो इन कविताओं के माध्यम से दिवाली की धूम में चार चांद लगा सकते हैं। हिंदी में दिवाली की बढ़िया कविताएं।
Diwali Poems in hindi
1. जगमग जगमग
हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,
नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,
कैसी उजियाली है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
छज्जों में, छत में, आले में,
तुलसी के नन्हें थाले में,
यह कौन रहा है दृग को ठग?
जगमग जगमग जगमग जगमग!
पर्वत में, नदियों, नहरों में,
प्यारी प्यारी सी लहरों में,
तैरते दीप कैसे भग-भग!
जगमग जगमग जगमग जगमग!
राजा के घर, कंगले के घर,
हैं वही दीप सुंदर सुंदर!
दीवाली की श्री है पग-पग,
जगमग जगमग जगमग जगमग!
Harivansh Rai Bachchan Poems
2. आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ
है कंहा वह आग जो मुझको जलाए,
है कंहा वह ज्वाल पास मेरे आए,
रागिनी, तुम आज दीपक राग गाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
तुम नई आभा नहीं मुझमें भरोगी,
नव विभा में स्नान तुम भी तो करोगी,
आज तुम मुझको जगाकर जगमगाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
मैं तपोमय ज्योति की, पर, प्यास मुझको,
है प्रणय की शक्ति पर विश्वास मुझको,
स्नेह की दो बूंदे भी तो तुम गिराओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
कल तिमिर को भेद मैं आगे बढूंगा,
कल प्रलय की आंधियों से मैं लडूंगा,
किन्तु आज मुझको आंचल से बचाओ;
आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ ।
3. फैल गयी दीपों की माला
मंदिर-मंदिर में उजियाला,
किंतु हमारे घर का, देखो, दर काला, दीवारें काली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
हास उमंग हृदय में भर-भर
घूम रहा गृह-गृह पथ-पथ पर,
किंतु हमारे घर के अंदर डरा हुआ सूनापन खाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
आँख हमारी नभ-मंडल पर,
वही हमारा नीलम का घर,
दीप मालिका मना रही है रात हमारी तारोंवाली!
साथी, घर-घर आज दिवाली!
4. आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें
बुझी हुई बाती सुलगाएं।
आओ फिर से दिया जलाएं
हम पड़ाव को समझे मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्त्तमान के मोह-जाल में
आने वाला कल न भुलाएं।
आओ फिर से दिया जलाएँ।
आहुति बाकी यज्ञ अधूरा
अपनों के विघ्नों ने घेरा
अंतिम जय का वज्र बनाने-
नव दधीचि हड्डियां गलाएं।
आओ फिर से दिया जलाएँ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Makar Sankranti Special Rangoli Design 2025: रंग-बिरंगी रंगोली से सजाएं आंगन.. मकर संक्रांति 2025 पर बनाएं ऐसी सिंपल, ईजी, लेटेस्ट रंगोली डिजाइन्स फोटो
Makar Sankranti 2025 Ki Hardik Shubhkamnaye: पतंगों का नशा.. मकर संक्रांति 2025 पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कहें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त
Makar Sankranti Recipes 2025: मकर संक्रांति के दिन क्या खाना चाहिए? दही-चूड़ा से गजक और चिक्की तक, उत्तरायण पर खाई जाती हैं ये 5 चीजें
Makar Sankranti Wishes in Marathi: कणभर तिळ मनभर प्रेम, अपनों को मराठी में कहें हैप्पी मकर संक्रांति च्या हार्दिक शुभेच्छा, देखें विशेस इन मराठी
Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images, Quotes: मकर संक्रांति पर सबसे पहले दोस्तों को भेजें ये खास संदेश, दें त्योहार की बधाई, देखें इमेज और हिंदी कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited