Poem On Diwali in Hindi: हमें अदाएं दिवाली की जोर भाती हैं.. हिंदी में पढ़े दिवाली की शानदार कविताएं

Diwali Poems in Hindi (दिवाली पर कविताएं): दिवाली का प्यारा त्योहार हर किसी के लिए ही बेहद खास होता है, दीपावली पर परिवार संग साथ बैठ बेहतरीन समय बिताने और किस्से बुनने से बेहतर क्या होता है। ऐसे में परिवार के साथ दिवाली की शाम बैठ और अच्छा समय बिताना है, तो इन कविताओं के माध्यम से दिवाली की धूम में चार चांद लगा सकते हैं। हिंदी में दिवाली की बढ़िया कविताएं।

Poem on diwali in hindi ki kavita deepawali 2023 hindi poems on diwali for kids

Poems on Diwali in hindi: दिवाली का प्यारा त्योहार बस आ ही गया है, इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जानी है। ऐसे में बेशक ही हर किसी के लिए ही दीपावली का त्योहार बेहद खास होता है, दिवाली पर परिवार संग साथ बैठ बेहतरीन समय बिताने और किस्से बुनने से बेहतर क्या होता है। ऐसे में परिवार के साथ दिवाली की शाम बैठ और अच्छा समय बिताना है, तो इन कविताओं के माध्यम से दिवाली की धूम में चार चांद लगा सकते हैं। हिंदी में दिवाली की बढ़िया कविताएं।

Diwali Poems in hindi

1. जगमग जगमग

हर घर, हर दर, बाहर, भीतर,

नीचे ऊपर, हर जगह सुघर,

कैसी उजियाली है पग-पग,

जगमग जगमग जगमग जगमग!

छज्जों में, छत में, आले में,

तुलसी के नन्हें थाले में,

यह कौन रहा है दृग को ठग?

जगमग जगमग जगमग जगमग!

पर्वत में, नदियों, नहरों में,

प्यारी प्यारी सी लहरों में,

तैरते दीप कैसे भग-भग!

जगमग जगमग जगमग जगमग!

राजा के घर, कंगले के घर,

हैं वही दीप सुंदर सुंदर!

दीवाली की श्री है पग-पग,

जगमग जगमग जगमग जगमग!

Harivansh Rai Bachchan Poems

2. आज फिर से तुम बुझा दीपक जलाओ

End Of Feed