Parenting: ऐसे ही नहीं कामकाजी महिलाओं की बुराई कर पछता रहीं शाहिद की बीवी मीरा, वर्किंग मदर्स के बच्चों में होती हैं ये बड़ी खूबियां

Positive Effects Of Working Mothers: वर्किंग मदर्स (Parenting Tips for Working Mothers) पर बयान दे पछता रही हैं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Wife) की पत्नी। दरअसल मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी अब वर्किंग मदर हैं। अपने पुराने बयान पर उन्होंने कहा है कि मुझे पुरानी सोच वाली बातें कहने के लिए दरकिनार कर दिया गया था। मुझे लगता है कि मैंने चीजों को बस कह दिया था। मुझे नहीं लगता कि मैं अब उनसे सहमत हूं। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि मुझे माफ कर दिया जाए।

Parenting Tips for Working Mothers

Positive Effects Of Working Mothers On Child: कामकाजी महिलाओं को एक अलग नजरिए से देखा जाता है जैसे कि वो अपनी जिंदगी और एंजॉय करने के लिए घर से निकलती हों। क्यों उनके लिए दायरे बांधे गए हैं। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी ऐसी ही मानसिकता के तहत बयान देकर बवाल मोल ले चुकी हैं। लेकिन अब जब वह खुद घर से काम के लिए निकलीं हैं तो उनको समझ में आया कि वर्किंग वुमेन के बच्चे पपी नहीं होते। रिसर्च भी कहती हैं कि कामकाजी महिलाओं के बच्चे कई तरह से परिपक्व होते हैं और उनमें लीडरशिप स्किल्स अच्छी होती हैं।

क्या कहा था मीरा राजपूत ने?

साल 2017 में शाहिद की पत्नी मीरा ने कहा था- मैं अपनी बेटी का पालन-पोषण कर सकती हूं। मैं अच्छी पत्नी हो सकती हूं। मैं अपने घर को अपनी मर्जी के हिसाब से सेट कर सकती हूं। उस तरह नहीं जिस तरह उसे होना चाहिए बल्कि उस तरह जैसे घर को अपनी नैतिकता और आदर्शों के साथ होना चाहिए। तो कुछ भी मुझे इसके बाद रोक नहीं सकता, लेकिन मुझे घर पर रहना पसंद है। मुझे अपने बच्चे की मां होना पसंद है। मैं और कुछ नहीं चाहती। मैं दिन में एक घंटा अपने बच्चे के साथ बिताकर काम पर नहीं भागना चाहती। मैंने उसे पैदा ही क्यों किया। वो कोई पपी नहीं है। मैं एक मां के तौर पर उसके पास रहना चाहती हूं। उसे बड़े होते देखना चाहती हूं।

7 साल बाद हुआ पुराने बयान पर पछतावा

मीरा को अपने पुराने बयान पर अब पछतावा हुआ है। वह भी अब वर्किंग मदर हैं। उन्हें चीजें समझ में आई हैं। अपने पुराने बयान पर उन्होंने कहा है कि मुझे पुरानी सोच वाली बातें कहने के लिए दरकिनार कर दिया गया था। मुझे लगता है कि मैंने चीजों को बस कह दिया था। मुझे नहीं लगता कि मैं अब उनसे सहमत हूं। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि मुझे माफ कर दिया जाए, क्योंकि जिंदगी फुल सर्कल में आ चुकी है। आप गलती करते हो और फिर उनसे सीखते हो।'
End Of Feed