चेहरे पर करें इस सब्जी का इस्तेमाल, शीशे जैसी पा सकेंगी त्वचा, नहीं दिखेंगे एक भी दाग-धब्बे
Skin care Routine:गर्मियों में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आलू का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानिए इसके इस्तेमाल का सही तरीका।
स्किन की देखभाल के लिए ऐसे करें आलू का इस्तेमाल (Source:istock)
चेहरे पर आलू लगाने के फायदे-Potato benefits for glass skin in hindiविटामिन सी से भरपूर है आलू
आलू विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। ये स्किन को अंदर से साफ करता है। विटामिन सी से भरपूर आलू चेहरे की क्लीनजिंग में मददगार साबित होता है। आलू चेहरे के अंदर पोर्स की सफाई करता है।
पोटेशियम से भरपूर
आलू पोटेशियम का भी बेहतरीन सोर्स माना जाता है। पोटेशियम दाग-धब्बों को दूर करने में सहायक साबित होता है। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत को भी साफ किया जा सकता है। आलू के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आलू का जरूर इस्तेमाल करें।
विटामिन B6 से भरपूर
विटामिन B6 से भरपूर आलू झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर साबित होता है। इसके साथ ही गर्मियों में होने वाले टैनिंग की समस्या को भी दूर करने में आलू बेहद कारगर साबित होता है।
चेहरे पर आलू कैसे लगाएं-How to use
चेहरे पर आलू का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। इसके लिए पहले आलू से इसका रस निकाल लें और फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब दोनों को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करें और फिर कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। ये आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited